विशाल पाकड़ पेड़ की छांव में एक दिन की दीनी पाठशाला 5 जून को।
सैय्यद फरहान अहमद
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर बच्चों को दीनी शिक्षा के साथ पेड़-पौधों की अहमियत बताने के उद्देश्य से अल कलम एजुकेशनल एंड वेलफेयर एसोसिएशन व मकतब इस्लामियात की ओर से गुरुवार 5 जून को सुबह 9:30 से दोपहर 1 बजे तक सब्जपोश हाउस मैदान जाफरा बाजार निकट पुल के पास स्थित विशाल पाकड़ के पेड़ के नीचे एक दिन की दीनी पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बच्चों को विशाल पाकड़ के पेड़ की छांव में दीन की बुनियादी बातें, साफ-सफाई व पर्यावरण के प्रति हमारी जिम्मेदारी, गुस्ल, वुजू व नमाज का तरीका, कविता, कहानी, पोस्टर मेकिंग, नेक बनने का हुनर, पढ़ने लिखने की अहमियत, अच्छी आदतें और अच्छी बातें आदि विषय विशेषज्ञों द्वारा बताई जाएगी। एक दिन की यह दीनी पाठशाला निशुल्क है। इसमें बच्चों से लेकर बड़े भी शामिल हो सकते हैं।
उक्त जानकारी कार्यक्रम संयोजक सब्जपोश हाउस मस्जिद जाफरा बाजार के इमाम हाफिज रहमत अली निजामी व कारी मुहम्मद अनस रजवी ने दी है। उन्होंने बताया कि पेड़ हमारे लिए बहुत ज़रूरी हैं। ये हमें ऑक्सीजन देते हैं। हवा को शुद्ध करते हैं। जलवायु परिवर्तन से लड़ने में मदद करते हैं। पेड़ हमारे लिए फल-फूल, लकड़ी और अन्य उपयोगी चीजें भी देते हैं, और मिट्टी को भी स्थिर रखते हैं। पेड़ हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। हमें उनकी रक्षा करनी चाहिए और अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए।
उक्त बातों की महत्ता के मद्देनजर बच्चों की दीनी शिक्षा के साथ यह आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील की है बच्चों को इस निशुल्क दीनी पाठशाला में भेजें और खुद भी शामिल हों।