ग्राहक सेवा केंद्र में सेंध काटकर चोरी के मामले में पांच दिन बाद भी चोरों तक नहीं पहुंच सकी पुलिस
चौक बाजार,महराजगंज,उत्तर प्रदेश
क्षेत्र के बेलभरिया चौराहा स्थित एक ग्राहक सेवा केंद्र में चोरों ने पीछे से सेंध काटकर केंद्र के अंदर घुसकर वाई फाई का राउटर चुरा लिया। सेंध काटने में विफल चोरों को सफलता नहीं मिली तो सामने से ताला तोड़कर अंदर घुसकर दराज तोड़े लेकिन उसमें भी जब कुछ नहीं मिला तो वाई फाई का राउटर ही लेकर फरार हो गए।
घटना के पांच दिनों बाद भी स्थानीय पुलिस चोरों तक पहुंचने में नाकाम रही। जिसे लेकर पीड़ित पक्ष ने पुलिस की कार्य प्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग किया है ।
बुधवार की सुबह जब चौराहे के लोगों ने देखा कि ग्राहक सेवा केंद्र का शटर ऊपर उठा है तो उन लोगों ने केंद्र के संचालक को सूचना दिया। मौके पर पहुंचे संचालक प्रमोद मौर्य ने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को दे दिया है जिस मामले में पुलिसकर्मियों ने दो गांवों से दो लोगो को पूछताछ के लिए थाने में बुलाया भी था, लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई। चौक थानाध्यक्ष राम चरन सरोज ने बताया कि जांच की जा रही है ।