Tranding
Mon, 07 Jul 2025 02:36 AM

ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता राष्ट्र की सबलता का प्रतीक - प्रो. सुषमा पाण्डेय

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

भारतीय सुरक्षा बलों की अद्वितीय वीरता और नारी शक्ति के अदम्य साहस का प्रतीक “ऑपरेशन सिन्दूर” पर आधारित "ऑपरेशन सिन्दूर" की सफलता राष्ट्र की सबलता का प्रतीक" विषयक एक विशेष व्याख्यान का आयोजन दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर में प्रो. सुषमा पाण्डेय के संयोजन में किया गया। इस व्याख्यान का उद्देश्य न केवल सैन्य पराक्रम को उजागर करना था, बल्कि युवाओं में देशभक्ति, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्र सेवा की भावना को जागृत करना रहा ।

मुख्य वक्ता प्रो. सुषमा पाण्डेय ने कहा कि यह मिशन भारतीय सेना की रणनीतिक कुशलता, संकल्प और साहस का उदाहरण बना। उन्होंने इस ऑपरेशन के पीछे की चुनौतियों, निर्णयों और नारी सैन्यकर्मियों की भूमिका पर भी प्रकाश डाला। प्रश्नोत्तर सत्र में छात्रों और युवाओं ने गहन जिज्ञासाओं के साथ सहभागिता की, जो इस आयोजन की सफलता का प्रमाण रहा। “इस प्रकार के कार्यक्रम युवाओं में राष्ट्र सेवा की भावना को प्रोत्साहित करते हैं और उन्हें यह दिखाते हैं कि वीरता और नेतृत्व किसी एक वर्ग तक सीमित नहीं, बल्कि संपूर्ण राष्ट्र की प्रेरणा बन सकते हैं।” साथ ही इस कार्यक्रम में य़ह संदेश दिया गया कि प्रत्येक शैक्षणिक परिसर का मूल विषय होना चाहिय क्योंकि शिक्षा का मूल उद्देश्य व्यक्ति का निर्माण और व्यक्ति के निर्माण से एक राष्ट्र का निर्माण होता है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को ये याद रखना चाहिए कि राष्ट्र है तो सब है, राष्ट्र के बिना सब अधूरा है, ये आपरेशन इस बात का द्योतक है कि भारत एक सशक्त, सबल, समर्थ और समझदार राष्ट्र है जो अपने राष्ट्र के नागरिकों की सुरक्षा और संरक्षा के साथ विकास सम्पूर्ण विश्व को नेतृत्व प्रदान कर सकता l उक्त अवसर पर डॉ. राजेश सिंह, डॉ. ममता चौधरी, डॉ. मीतू सिंह, डॉ. मुकेश सिंह, डॉ. अर्जुन सोनकर, ज्योति बाला, अजय तिवारी, सौम्या गुप्ता, पीयूष मिश्रा, डॉ. के के श्रीवास्तव, डॉ. राजकुमार, शीतल पाण्डेय, सुशील कुमार, सम्पदा द्विवेदी सहित भारी संख्या में शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहेl

Karunakar Ram Tripathi
22

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap