मोहर्रम के मद्देनजर नगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई संपन्न।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के परिसर में मोहर्रम को देखते हुए शांति समिति की बैठक काआयोजन किया गया, जिसमें जिला प्रशासन,पुलिस प्रशासन के कई पदाधिकारी उपस्थित थे,साथ ही शहर के कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। सदर एसडीओ विनोद कुमार ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मोहर्रम का पर्व बलिदान,त्याग का पर्व है, इसकोआपसी भेदभाव से ऊपर उठकर इस त्यौहार को धार्मिक रूप से मनाना चाहिए, ना के किसी प्रकार का हंगामा, अप्रिय घटना से बचने के लिए आपसी सद्भाव का होना बहुत जरूरी है,मगर इस महान पर्व को भी लोगों नेआपसी प्रेम, सद्भाव को भूलाकर अखाड़ा का रूप देकर उसमें कई तरह के गैर जरूरी कार्य किए जाते हैं,जिससे आपसी सद्भाव भी बिगड़ता है,इसी के मद्देनजर जिला प्रशासन नेअखाड़ा में डीजे बजाने,लूककार भेजने, तलवार,भाला,इत्यादि अस्त्र निकलने पर पाबंदी लगा दी है, साथ ही अखाड़ा निकालने के लिएअनुमति लेनाअनिवार्य कर दिया है,इसमें कई तरह के पाबंदियां लगाई गई हैं,बिना अनुमति के अखाड़ा निकालने पर कानूनी कार्रवाई होगी। उपस्थित सभी पदाधिकारी ने शांति समिति की बैठक में आए लोगों से अनुरोध किया केआप लोग भी अपने स्तर से अपने-अपने चौक चौराहा पर खड़े होकर अखाड़ा निकालने वालों पर पैनी नजर रखें,लोगों को शांति बनाए रखने हेतु प्रेरित करेंआपसी सद्भाव नहीं बिगाड़ पाए,किसी तरह के अप्रिय घटना नहीं घटे,यहआप लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि शहर में शांति का माहौल रहे। इस हफ्तों पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी विनोद कुमार,नगर थाना प्रभारी, मनोज कुमार सिंह,प्रियंका कुमारी,अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।