अंतर जिला चोर गिरोह के 12 सदस्यों को बेतिया पुलिस ने पकड़ा, ट्रक व पिकअप की करते थे चोरी
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
बेतिया पुलिस को एक बहुत बड़ी सफलता हासिल हुई है, बेतिया पुलिस ने हॉलीवुड अंदाज में ट्रक और पिकअप की चोरी करने वाला एक चोर गिरोह के 12 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।यह चोर बड़े अमीरआदमी है,इनके पास खुद का मिनी ट्रक पिकअप वैन है,जिसके माध्यम से वह ट्रक और पिकअप की चोरी करके दूसरे राज्यों में ले जाकर के बेचा करते थे।बेतिया पुलिस ने इस गिरोह को पकड़ने के लिए आधुनिक तकनीक का सहारा लिया,चोरी के समय टावर केआसपास मोबाइल नंबरों का ट्रैक करकेआधुनिक तकनीक का सहारा किया, चोरी के समय आसपास के सक्रिय मोबाइल नंबरों की ट्रैकिंग कर पुलिस ने गिरोह तक पहुंच,सबूत मिलने के बाद पुलिस ने हॉलीवुड स्टाइल में चोरी करने वाले इन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।बेतिया एसपी,डॉक्टर शौर्य सुमन के कुशल रणनीति और अनुसंधान के कारण यह गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ गया,इस सफलऑपरेशन के बाद लोगों ने एस पी की प्रशंसा की।जिलावासियों ने पुलिस की इस सफलता पर आभार व्यक्त किया है।
इस गिरोह का सरगना, मुजफ्फरपुर निवासी,गोलू कुमार था,जो चोरी की पूरी योजना बनाता था। बेतिया पुलिस अधीक्षक, डॉक्टर शौर्य सुमन के नेतृत्व में पुलिस ने इस गिरोह के 12 सदस्यों की गिरफ्तार किया है,उनके पास से 118 टावर बैटरी,1 मिनी ट्रक और एक पिकअप को बरामद किया है।गिरोह का सरगना मुजफ्फरपुर से ट्रक और पिकअप लेकर निकलता था, बेतिया,मोतिहारी, गोपालगंज सहितअन्य जिलों में जाकर चोरी करता था,यह ग्रामीण इलाकों में स्थित मोबाइल टावरों के पास वाहन खड़ा करते,फिर गैस कटर और लोहा कटर से बैटरियां को काटकर ले जाते थे,चोर वारदात के तुरंत बाद फरार हो जाते थे,जिसे स्थानीय पुलिस को सुराग नहीं मिलता था।