एंटी करप्शन टीम ने दस हजार घूस लेते बाबू को धरदबोचा....
महराजगंज, उत्तर प्रदेश।
विभागीय स्पष्टीकरण की जांच को निस्तारित करने के नाम पर वार्ड ब्वाय से दस हजार रुपये घूस लेते संमय एंटी करप्शन की टीम ने क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी कार्यालय महराजगंज में तैनात आरोपित कनिष्ठ सहायक चित्रांश रंजन श्रीवास्तव को रंगे हाथ पकड़ लिया। इस मामले में एंटी करप्शन टीम ने आरोपित बाबू के खिलाफ कोतवाली में केस दर्ज कराया है।
सिद्धार्थनगर जनपद के ग्राम परसौना कोतवाली लोटन बाजार निवासी अमित कुमार सिंह पुत्र स्व. महेन्द्र सिंह पनियरा क्षेत्र के राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नरकटहा में वार्ड ब्वाय पद पर तैनात है। उसके खिलाफ विभाग से स्पष्टीकरण मांगा गया था। आरोप है कि स्पष्टीकरण के आधार पर जांच के निस्तारण के लिए कनिष्ठ सहायक चित्रांश रंजन श्रीवास्तव ने दस हजार रुपये की मांग की। वार्ड ब्वाय ने इस मामले की जानकारी भ्रष्टाचार निवारण संगठन गोरखपुर को दे दी। शिकायत मिलने के बाद एंटी करप्शन की टीम ने आरोपित कनिष्ठ सहायक को ट्रैप करने के लिए जाल बिछाया। शुक्रवार को गोरखपुर रोड पर जल निगम कार्यालय के समीप एंटी करप्शन टीम सादे वर्दी में मौजूद रही। आरोपित बाबू वहां पहुंचा , जैसे ही वार्ड ब्वाय ने घूस का दस हजार रुपया उसे सौंपा, उसी दौरान एंटी करप्शन की टीम ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया। इसके बाद बाबू गिड़गिड़ाने लगा। पसीने से तरबतर हो गया। अपने आप को पाक-साफ बताने लगा, लेकिन टीम के आगे उसकी एक ना चली। एंटी करप्शन टीम आरोपित बाबू को पकड़कर कोतवाली लाई जहां उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया।