Tranding
Mon, 07 Jul 2025 08:29 AM

पुत्री की शादी के बदले 10 लाख की मांगी रंगदारी

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

पुत्री की शादी होने देने के लिएआरोपियों ने उसके पिता से 10 लख रुपए की रंगदारी मांगी है,रंगदारी की रकम नहीं पहुंचने पर होने वाले दामाद समेत परिवार के सदस्यों को जान से मार देने की धमकी दी गई है।यह बात जोगापट्टी थाने के एक गांव की बताई गई है। लड़की के पिता ने मामले में थाने में शिकायत दर्ज कराई है,इसमें चार मोबाइल धारकों के आरोपित किया गया है। घटना बीते 21 मार्च के आसपास की बताई जा रही है,रंगदारी व हत्या की धमकी दिए जाने से लड़की के पिता समेत परिजनों में दहशत का माहौल है।थानाअध्यक्ष,कंचन कुमार भास्कर ने संवाददाता को बताया कि पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। प्राथमिकी में लड़की के पिता ने कहा है कि मैं पुत्री की शादी बेतिया में तय की है, पुत्री के शादी होने देने के लिए चार अलग-अलग मोबाइल नंबरों से मैसेज हुआ,फोन कर रंगदारी मांगी जा रही है।फोन व मैसेज करने वाले धमकी दे रहे हैं ,आरोपियों का कहना है कि रंगदारी के रकम नहीं पहुंचने पर तुम्हारे होने वाले दामाद समेत परिजनों की हत्या कर दी जाएगी। इस घटना से लड़की का परिवार दहस्त में है,सभी लोग इस बात से घबराएगी हैं कि रंगदारी की रकम नहीं देने पर आरोपित किसी अनहोनी घटना को अंजाम दे सकते हैं इधर पुलिस मामले की छानबीन में जुड़ गई है। गोपनीय तरीके से पुलिस इसकी जांच कर रही है,ताकि लड़की की शादी किसी भी प्रकार से प्रभावित नहीं हो, दोषी पाए जाने परआरोपित गिरफ्तार होंगे।

India khabar
41

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap