तालाब को स्वच्छ रखना हमारी जिम्मेदारी- विधायक
चौक बाजार,महराजगंज उत्तर प्रदेश
विकास खंड मिठौरा के ग्राम सभा कम्हरिया कला में रविवार को सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने नवनिर्मित अमृत सरोवर का फीता काट कर लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर योजना के तहत पूरे देश में पोखरों और तालाबों का कायाकल्प हो रहा है। उन्होंने ग्राम प्रधान की सराहना की।उन्होंने कहा कि अब गांव के लोगों की जिम्मेदारी है कि वह इसकी सुंदरता को बनाए रखें। तालाब को गंदा न करें। विधायक ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गावो के तालाबों और पोखरों के जीर्णोद्धार के लिए अमृत सरोवर योजना शुरू किया। तालाबों के जीर्णोद्धार पर केंद्रित यह योजना पेयजल संकट और सूखे की समस्या से निजात दिलाने तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में भी प्रभावी भूमिका निभाएगी।
विधायक ने कहा कि भारत में तालाबों की सामाजिक, आर्थिक और धार्मिक महत्ता रही है। किसी स्थान पर तालाब का होना उस परिवेश के स्वस्थ पारितंत्र, आर्थिक समृद्धि और आत्मनिर्भरता का प्रतीक माना जाता है। तालाब, पानी और आजीविका का स्रोत होने के साथ दर्जनों जीवों-वनस्पतियों का जीवनदाता भी हैं। ये जल संरक्षण और स्थानीय भूजल पुनर्भरण तथा सूखे से बचाव के महत्वपूर्ण सूत्रधार भी होते हैं।उन्होंने कहा कि पानी की उपलब्धता और पानी की किल्लत किसी भी देश की प्रगति और गति को निर्धारित करती है। जल ही जीवन का आधार है। इसलिए जल को बचाना हम सबका कर्तव्य है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान इंद्रेश यादव ,राकेश अग्रहरी,अशोक विश्वकर्मा,संजीव शुक्ला, प्रधान अशोक वर्मा, वशिष्ठ वर्मा, ग्राम प्रधान रमेश साहनी, प्रधान सुदर्शन यादव, प्रधान नेसार अहमद, मनीष पासवान, सहित ग्राम विकास अधिकारी राजन गुप्ता मौजूद रहे।