अज्ञात युवती ने सीकराहना नदी में लगाई छलांग।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
एक अज्ञात युवती ने शिवा- घाट के सिकराहना नदी में कूद गई,लड़की का शव अभी तक बरामद नहीं हो सका है। घटना के बारे में संवाददाता को पता चला है कि गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेतिया- मैनाटांध स्थित शिवाघाट पुल है,स्थानीय गोताखोरों नदी में शव को ढूंढ रहे हैं ।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है,लड़की की पहचान कुलहर पंचायत के वार्ड नंबर एक निवासी,बाबू हुसैन मियां के 15 वर्षीय बेटी,रवीना खातून के रूप में हुई है।थाना- अध्यक्ष,राजन कुमार ने संवाददाता को बताया कि घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों को दे दी गई है। एसडीआरएफ की टीम भी बुलाया गया है,स्थानीय लोगों की मदद से के शव की तलाश की जा रही है। शाम समय रवीना खातून शिवाघाट पुल के रेलिंग पर दुपट्टा में चप्पल बांधकर नदी में कूद गई,जिसे देख एक राहगीर ने आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी। मौके पर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण की भीड़ जमा हो गई,उन लोगों ने घटना की जानकारी गोपालपुर थाना को दी, सूचना पर पहुंची पुलिस, ग्रामीण की मदद से शव की खोजबीन कर रहे हैं।सदर एसडीपीओ 1 विवेक दीप ने संवाददाता को बताया कि गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवाघाट पुल के रेलिंग में ब्लू रंग का दुपट्टा,लाल रंग का हवाई चप्पल बांधा हुआ मिला है। मौके पर पुलिस पदाधिकारी को भेजा गया है, एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है,फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।