महान होली का पर्व शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण, माहौल में संपन्न
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
जिले भर में महान पर होली बड़े ही शांतिपूर्ण,सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया,इसमें पुलिस प्रशासन कीअहम भूमिका रही। इस वर्ष की होली में मुस्लिम समुदाय के पवित्र रमजान के जुम्मा की नमाज का ख्याल रखते हुए होली के पर्व को बड़ी शांतिपूर्ण ढंग से मना लिया गया।इस पूर्व को देखते हुए पुलिस प्रशासन काफीअलर्ट मोड में रही कि कहीं भी किसी तरह का कोईअप्रिय घटना नहीं घटे।इसको देखते हुए चप्पे चप्पे,चौक चौराहों, धार्मिक स्थलों पर पुलिस प्रशासन तैनात नजर आई।
पुलिस का गसती दल,फ्लैग मार्च,ड्रोन कैमरे से निगरानी, पुलिस की सैकड़ो गाड़ियां सड़कों पर दौड़ती रही,इसके अलावा फायर ब्रिगेड,पानी टंकी की गाड़ी एवं अन्य विभिन्न संसाधनों से लैस पुलिस की गाड़ियां सड़कों पर दौड़ती नजरआईं।कुछ एक घटना को छोड़कर शांतिपूर्ण माहौल में,होली पर्व संपन्न हो गया।इस होली पर्व को मनाने के लिए लोगों में काफी लगन, उत्साह नजरआया,सड़कों पर एक दूसरे को रंग,गुलाल, अबीर डालते हुए मस्ती में एक स्थान से दूसरे स्थान तक, अपने इष्ट मित्र,सगे संबंधियों के पास पैदल, साइकिल, मोटरसाइकिल,गाड़ी से जाते हुए नजरआए,होली के गीतों, रंगों से साराबोर होकर,मस्ती मे नाच गाना, ढोल मंजीरा बजाते,डांस,हुड़दंग करते हुए सड़कों,गलियों में नजर आए। इस अवसर पर लोगों ने मांस, मदिरा का खूब जमकर लुत्फ उठाया।संवाददाता ने भी इसअवसर पर पूरे शहर का भ्रमण करते हुए होली खेलने का नजारा को देखा,होली खेलने वाले लोगों से मिलजुल कर,आपसी सौहार्द बनाकर इस पर्व काआनंद उठाते हुए लोगों से आपसी प्रेम,सद्भाव, स्नेह,सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने काअपील करते हुए लोगों को बधाई देते हुए इस पर्व की विशेषताओं पर चर्चा किया।इस पर्व केअवसर पर शहर के विभिन्न स्थानों पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया,जिसमें मैं,अपने इष्टमित्र के साथ पहुंचकर विभिन्न प्रकार के लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाकर मंत्रमुग्ध हो गया।
जिले में होली पर्व को शांतिपूर्ण,सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में,जिलावासियों ने पुलिस प्रशासन,जिला प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था,इसकी मुसतयदी पर आभार व्यक्त किया है।