Tranding
Mon, 07 Jul 2025 10:51 AM

होली के अवसर पर चोरी छुपे शराब बनाने, बेचने का धंधा चरम सीमा पर

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

बिहार में पूर्ण शराबबंदी का खुल्लम-खुल्ला मजाक उड़ाया जा रहा है,कहीं भी शराब बंदी नहीं है,खुलेआम शराब,चौक चौराहा,चाय पान के दुकानों गुमटी,झोपड़ी,बाजार के दुकानों में मिल रही है,इसके साथ बनाने,बेचने और तस्करी करने का भी मामला खूब फल फूल रहा है,जो चरम सीमा पार कर चुका है। शराब धन्यवाद की इन दोनों चांदी कट रही है एक कारोबारी ने संवाददाता को बताया कि होली के लिए शराब को तीखी बनाई जा रही है ताकि लोग पूरे नसीम में रहे। शराब बनाने वाले ने बताया कि शराब में चावल महुआ गुड उड़िया नौसादर सारे फल का उपयोग किया जाता है जब च**** शराब में नौशादरिया ऊर्जा की मात्रा अधिक हो जाती है तो शराब जरूरी हो जाती है या फिर पानी में चावल अच्छा यूरिया मिलाकर उसमें पानी डालकर छोड़ने पर उसमें कीट पतंग के गिरने और मरने से शराब अधिक तीखी हो जाती है ठीक ही शराब को लोग अधिक पसंद करते हैं और बड़े चाव से पीते हैं।जिले में शराबबंदी नाम मात्र है,इसकी प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई सिर्फ नाम मात्र है।

नेपाल व यूपी के बॉर्डर इलाके के प्रखंडों को छोड़ दें तो जिले के अन्य सभी प्रखंडों में चोरी छुपे शराब बनाने वह बेचने का धंधा बदस्तूर जारी है इस पर रोक लगाने में पुलिस प्रशासन आशा है नजर आती है मार्च में अब तक पुलिस ने जिले के विभिन्न जगहों से 1000 लीटर से अधिक जुलाई शराब बरामद की है जब के 500 लीटर से अधिक देसी या विदेशी शराब की बोतल जप्त की गई है इस दौरान करीब दो दर्जन से अधिक शराब कारोबारी के जेल की चालकों के पीछे पहुंचाया गया है वही शराब तो उसके लिए में शामिल दर्जनों वाहनों को भी जप्त किया गया है और करी शराब की भारतीयों को ध्वस्तु भी किया गया है यूपी व नेपाल का खुला बॉर्डर शराब तस्करी में अत्यधिक लाभ शराब मामले में लचीला कानून शराब बनाने नियमित मजदूरी केआधार पर शराब बन रही है। जिले के विभिन्न स्थानों में,मझौलिया थाना के जोकटिया,बखरिया, परसा,राजघाट दलित बस्ती, लाल सरैया,करमवा,मोतीपुर टोला भट्ट,चाणयनबांध, सरिस्वा,चनपटिया के बहरिया टोला,धानगढटोली,लगुनाहा लोहारिया,कुड़िया कोठी, सिरसिया के गरभूआ लालाटोला,साठी के बसंतपुर,बैरिया के मझरिया,सीरिसिया मुशहर टोली,नौतन के पूर्वी नौतन, पश्चिमी नौतन के भेड़िहरवा मंगलपुर गुदरिया केअंबेडकर बस्ती,डाबरिया महादलित बस्सी,कुतरहा मांझीटोला मड़वाहा,कटिया धानगढटोली नवलपुर के पिपरहिया, ढ़ढ़वा मशहरटोली,जोगापट्टी के धाग़ ड़ टोली हरपुरवा,शनिचरी के धागड़टोली, मुफस्सिल थाना के औरैया फॉर्म,पिपरा, आईटीआई,नगर थाना के अंबेडकर कॉलोनी,मनवापुल के छावनी हरिजनटोली आदि जगहों पर चूलाई शराब बनाई जा रही है।बेतिया व बगहा पुलिस जिले में शराब कारोबारियों पर कार्रवाई करने के लिए जोनवार टीम बनाई गई है,बेतिया में 6 टीम एवं बगहा में 4 टीम काम कर रही है,अगर शराब बनाते कोई कारोबारी,तस्करी करते कोई पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।संवाददाता को इस बात की जानकारी मनोज कुमार सिंह,उत्पाद अधीक्षक चंपारण ने दी है।

Karunakar Ram Tripathi
38

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap