Tranding
Mon, 07 Jul 2025 02:00 PM

जीएमसीएच बेतिया के ओपीडी,इमरजेंसी वार्ड में कीचड़युक्त जल जमाव।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

स्थानीय नगर थाना क्षेत्र में अवस्थित,बेतिया का सरकारी मेडिकल कॉलेजअस्पताल इन दिनों जल जमावी कीचड़ युक्त की स्थिति बनी हुई है।रोगियों और उनके परिजनों को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सफाई व्यवस्था ठीक नहीं रहने के कारण ऐसी दुर्दशा देखने को मिल रही है।अस्पताल प्रशासन ऐसी विकट स्थिति को देखते हुए भी मुक्दर्शक बना हुआ है,साथ ही अस्पताल प्रशासन के कान पर जून तक नहीं रह रही है,भले ही चिकित्सक,स्टाफ नर्स, अस्पताल कर्मी व रोगी उसके परिजन को नाकों चना चबानी पड़ रही है। विगत दो-तीन दिनों से हो रही वर्षा के कारण पूरे क्षेत्र में जल जमाव हो गया है जिससे चिकित्सकों अस्पताल कर्मियों को अपनी ड्यूटी करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है मैरिज तो मरीज डॉक्टर के भी स्थिति यही बनी हुई है सभी का कहना है कि अस्पताल में प्रवेश खतरे से खाली नहीं है वहीं अस्पताल रोड के जा आम के झंझट से अलग परेशान हैं अस्पताल की बाउंड्री के पास सड़क पर जमा गंदा पानी और कीचड़ से आवाज चाहिए में काफी परेशानियां हो रही हैं सी ब्लॉक तक को पहुंचने के लिए इस गंदे पानी से गुजरना पड़ रहा है वही हाल ओपीडी की भी है भवन निर्माण की वजह से करीब हर रास्ते बंद हो गए हैं यहां तक पहुंचाने के लिए फिलहाल दो रास्ते हैं अस्पताल रोड और रमण की ओर से अस्पताल गेट तक हमेशा बीड़ी लगी रहती है, इधर चिकित्सा और अस्पताल कर्मियों नसों की दयनीय स्थिति बन गई है जो जहां ड्यूटी कर रहे हैं वहीं पर स्थिर हो गए हैं ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए मरीज और उसके परिजन ने काफी आक्रोक्ष व्यक्त किया है और कहा है कि यही हाल बेतिया के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल का है जो बहुत ही गैर गुजरात हो गया है विगत तीन-चार सालों से बना रहे इससे अस्पताल की स्थिति भवन निर्माण के कारण और भी बाद से बदतर हो गई है,मगर इसका कोई भी,कहीं से भी कोई जिम्मेवार व्यक्ति पुरशानेहाल भी नहीं है,ना जिला प्रशासन और न ही अस्पताल प्रशासन।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
54

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap