यातायात नियम के उल्लंघन करने में वाहन चालकों से 64.64 लाख जुर्माना वसूल
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
बेतिया पुलिस जिले के लोग यातायात के प्रति गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं।भारी भरकम रकम देने के बावजूद लगातार नियम तोड़ रहे हैं।यातायात नियम की उलनघन में 4416 वाहनों को पुलिस ने पकड़ा, इसे 64.64 लाख का भारी जुर्माना वसूल किया गया। पुलिस अधीक्षक,डॉक्टर शौर्य सुमन ने संवाददाता को बताया कि यातायात नियमों के प्रति पुलिस संवेदनशील है, ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जा रही है,वाहन जांच अभियान आगे भी जारी रहेगा लोगों को इसके प्रति गंभीर होना चाहिए,बिना हेलमेट चलाने से उनकी जान को खतरा है।जांच अभियान में 3048 लोग बिना हेलमेट के पकड़े गए,इनसे 30 .76 लाख रुपया जुर्माना वसूल किया गया। यातायात डीएसपी,रंजन कुमार सिंह ने संवाददाता को बताया कि बिना इंश्योरेंस के सड़कों पर चलने वाले 403 वाहन चालकों से 8.06 लख रुपए का चालान काटा गया है। ट्रिपल लोडिंग वाले 482 बाइक चालकों से 4.2 लाख का जुर्माना वसूल किया गया, ड्राइविंग करते समय मोबाइल को उपयोग करने वाले 6 लोगों से ₹30 हजार जुर्माना वसूल किया गया है।
पुलिस प्रशासन का कहना है कि इतनी कडाई करने के बावजूद भी वाहन चालक नहीं मान रहे हैं।