मंडल कारा की कैदी की जीएमसीएच में हुई मौत
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
स्थानीय मंडल कारा का एक विचाराधीन कैदी,जिसका इलाज जीएमसीएच में चल रहा था,उसकी मौत हो गई। विचाराधीन कैदी,हरेंद्र महतो,उम्र 59 वर्ष बताई गई है।यह विचाराधीन कैदी, पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा थाना क्षेत्र के मच्छरगांव वार्ड नंबर 9 निवासी,नियोगी महत्व के पुत्र,हरेंद्र महतो थे।अस्पताल अधीक्षक,डॉक्टर सुधा भारती ने संवाददाता को बताया कि हरेंद्र महतो की मौत की पुष्टि हुई है,उन्होंने बताया कि ब्रेन हैमरेज से उसकी मौत हुई है। जीएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम करने पहुंचे भाई, नरेंद्र मोदी ने संवाददाता को बताया की मौत की सूचना जेल प्रशासन से मिली है। घटना को लेकर परिवार जनों में कोहराम मचा हुआ है। हरेंद्र महतो, ड्राइवर का काम करता था,उसको दो पुत्र,पप्पू महतो 30 वर्ष तथाअमरेंद्र महतो 25 वर्ष के हैं।परीजिन ने बताया कि इन लोगों को सूचना मिली कि उसकी अचानक तबीयत खराब हो गई है,सूचना पर पहुंचा तो देखा कि उसका इलाज जीएमसीएच के आईसीयू वार्ड में चल रहा है,जहां इलाज के क्रम में मृत्यु हो गई।जेल सुपरिंटेंडेंट, अमरजीत सिंह ने संवाददाता को बताया कि 10-12 दिन पहले पोक्सो एक्ट में जेल आया था।हाइपरटेंशन की वजह से सुबह 6:15 बजे जीएमसीएच में भर्ती कराया गया,जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।