दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध की हुई मौत, मचा हड़कंप
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
दर्दनाक सड़क हादसा में एक वृद्ध की मौत हो गई,मृतक की पहचान,मठिया पंचायत के मुंगराहा नयाबस्ती निवासी नथुनी ठाकुर,उम्र 69वर्ष के रूप में की गई है। नथुनी ठाकुर अपने पोता की शादी की तैयारी में जुटे हुए थे,जो 6 मार्च 2025 को होनी थी।
घटना लौरिया थाना क्षेत्र के बेतिया लोरिया नेशनल हाईवे पर परसामठिया चौक के पास की बताई गई है। स्थानीय लोगों ने संवाददाता को बताया कि नथुनी ठाकुर शादी के लिए हलवाई से मेनू तैयार करने गए थे,वापस लौटते समय अरुण मास्टर के घर से आगे बढ़े तभी पीछे सेआए एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी, फरार हो गया। लौरिया थाना प्रभारी रमेश कुमार शर्मा ने संवाददाता को बताया कि परिजना की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मेडिकल कॉलेजअस्पताल बेतिया भेज दिया है।मृतक गांव में नाई के काम करते थे,उनके दो बेटे,दो बेटियां हैं। उनके बड़े बेटे जयलाल ठाकुर के बेटे,गोविंद कुमार (पोता) की शादी होनी थी,जिसकी तैयारी चल रही थी।