Tranding
Mon, 07 Jul 2025 01:03 PM

समस्याओ को लेकर व्यापारी स्टेट जी एस टी अपर आयुक्त ग्रेड 1 से मिले विस्तृत वार्ता करके आयुक्त को सम्बोधित ज्ञापन उन्हें सौंपा

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश

 कानपुर मे स्टेट जी एस टी की सचल दल इकाईयों द्वारा विशेष अभियान मे गाड़ियों मे छोटी सी कमी के नाम पर गाड़ी पकड़ने पर धारा 129 के दुरूपयोग करने, उचित जवाब देने के बावजूद पुनः नोटिस भेजकर नियम विरुद्ध कार्यालय बुलवाने व एस आई बी द्वारा गोदामों व उद्योग की जाँच मे दबाव बनाकर टैक्स व पेनाल्टी जमा करवाने और अन्य समस्याओ को लेकर व्यापारी स्टेट जी एस टी अपर आयुक्त ग्रेड 1 से मिले, विस्तृत वार्ता करके आयुक्त को सम्बोधित ज्ञापन उन्हें सौंपा और पिछले दिनों विशेष अभियान मे पकड़ी गई कार्यालय मे ख़डी कई गाड़ियों मे विभाग के पोर्टल काम न करने की समस्या को उठाते उन्हें जल्द छोडने को कहा गया!भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र, महानगर अध्यक्ष गुरुज़िन्दर सिंह व महानगर वरिष्ठ महामंत्री मनीष गुप्ता सलोने के नेतृत्व मे कानपुर मे स्टेट जी एस टी की सचल दल इकाईयों द्वारा विशेष अभियान मे गाड़ियों मे छोटी सी कमी के नाम पर गाड़ी पकड़ने पर धारा 129 के दुरूपयोग करने, खंड अधिकारियो द्वारा उचित जवाब देने के बावजूद पुनः नोटिस भेजकर नियम विरुद्ध कार्यालय बुलवाने व एस आई बी द्वारा गोदामों उद्योग की जाँच मे दबाव बनाकर टैक्स व पेनाल्टी जमा करवाने और अन्य समस्याओ को लेकर व्यापारी स्टेट जी एस टी अपर आयुक्त ग्रेड 1 शशांक शेखर मिश्र व अपर आयुक्त ग्रेड 2 संजय पाठक से मिले!महानगर अध्यक्ष गुरुज़िन्दर सिंह ने कहा कि एस आई बी द्वारा गोदाम व दुकानों मे जाकर जाँच के दौरान भी स्टॉक के मिलान मे थोड़ी बहुत कमी बताकर पेनाल्टी व टैक्स जमा कराने का दबाव बनाया जा रहा हैं व किसी भी वर्ष मे व्यापारियों व उद्यमियों को नोटिस भेजकर टैक्स के मिलान के लिए कार्यालय बुलाया जा रहा हैं जो कि नियमावली मे नहीं हैं और कही न कही व्यापारियो व उद्यमियों का उत्पीड़न हैं इस तरह की प्रक्रिया तत्काल बंद की जाय |अपर आयुक्त ग्रेड 1 व ग्रेड 2 से वार्ता व ज्ञापन देने वालों मे प्रमुख रूप से संगठन के दक्षिण अध्यक्ष कमल त्रिपाठी, महानगर युवा महामंत्री मनोज विश्वकर्मा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह, अब्दुल वहीद, संजय भदौरिया,नितिन अग्निहोत्री,अशोक शुक्ला व शशांक दीक्षित और आशीष त्रिपाठी, रमेश गुप्ता,अखिलेश गुप्ता,अनुज त्रिपाठी,राहुल शर्मा,अवतार शर्मा, अमित रॉय,सत्यम मिश्रा,राकेश परिहार, सुरेंद्र जायसवाल,राजेंद्र सिंह, सूर्यांश बाजपेई, श्याम सिंह, पीयूष दधीचि, राहुल मिश्रा, पवन अग्रवाल आदि थे |

Karunakar Ram Tripathi
70

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap