संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ने पर आक्रोश
रिपोर्ट मोहम्मद आसिफ अता
हाजीपुर/महुआ(वैशाली) बिहार
जिले के महुआ प्रखंड अंतर्गत तरौरा गांव में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा को किया गया खंडित खंडित।अज्ञात लोगों के खिलाफ हुई एफ आई आर दर्ज किया गया।घटना की जानकारी मिलते ही रविदास जन कल्याण समिति के अध्यक्ष बालेंद्र दास ने वैशाली जिला अधिकारी को सूचना दी।इसके बाद घटनास्थल पर महुआ अनुमंडल एसडीएम,सीडीपीओ,अंचलाधिकारी महुआ,थाना प्रभारी महुआ घटना स्थल पर पहुंचकर बालेंद्र दास से घटना की पूरी जानकारी ली और आश्वासन दिया कि अविलंब कार्रवाई की जाए और क्षतिग्रस्त बाबा साहब की प्रतिमा को ठीक कराया जाए। घटनास्थल पर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश का माहौल है।प्रशासन द्वारा आक्रोशित लोगों को शांत कराया गया।पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया कर जांच-पड़ताल में जुट गई है।वहीं भाकपा माले के युवा नेता राजू वारसी ने इस घटना की तीव्र निंदा की है और वैशाली पुलिस प्रशासन से अविलंब असमाजिक तत्व को चिन्हित कर गिरफ्तार करने की मांग की है।