Tranding
Mon, 07 Jul 2025 06:40 AM
धार्मिक / Sep 17, 2024

विश्वकर्मा पूजन दिवस एवं शोभा यात्रा का आयोजन।

हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।

अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा एवं विश्वकर्मा बिग्रेड कानपुर द्वारा आयोजित आदि शिल्पाचार्य भगवान विश्वकर्मा का पूजन हवन एवं भंडारा ग्राम बहेड़ा स्थापित विश्वकर्मा मंदिर पर एवं विश्वकर्मा बिग्रेड द्वारा पी एस पैलेस रामगोपाल चौराहा पर बड़े ही धूमधाम से जिला अध्यक्ष डॉक्टर डीके विश्वकर्मा के नेतृत्व में मनाया गया ।अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष सूरज बली विश्वकर्मा उपस्थित हुए शोभा यात्रा ग्राम बहेड़ा पूजन स्थल से भौती बाईपास होते हुए रामगोपाल चौराहा बसंत पेट्रोल पंप शास्त्री चौक विजयनगर फजलगंज जरीब चौकी होते हुए विश्वकर्मा वाटिका पी रोड में जाकर समापन हुई!प्रत्येक वर्ष के 17 सितंबर को भगवान विश्वकर्मा की पूजन दिवस बड़े धूमधाम से राष्ट्रीय स्तर पर मनाई जाती है। भगवान विश्वकर्मा का अर्थ ही विश्व का निर्माण करने वाला है। भगवान शंकर के त्रिशूल इंद्र को वज्र विष्णु को चक्र सुदर्शन कुबेर को डंडा तथा महादेवी दुर्गा को अस्त्र-शास्त्र एवं कवच भगवान विश्वकर्मा ने ही प्रदान किया था। भगवान विश्वकर्मा ने मयूर गरुड़ का मांग शांत कुंभक चंद्रकांत सूर्यकांत नमक विमान की भी रचना की। कुछ लोग भगवान विश्वकर्मा को सकता। क्योंकि भगवान विश्वकर्मा को किसी ने निर्माण के लिए आदेश नहीं दिया बल्कि अपने मन वांछित निर्माण के लिए आराधना की थी। रामकृष्ण शंकर मात्र हिंदुओं के देवता हैं मोहम्मद पैगंबर मुसलमान के आराध्य हैं गुरु नानक सिखों के गुरु है ईसा मसीह इसी के गॉडफादर हैं मगर जगतगुरु विश्वकर्मा एकमात्र ऐसे भगवान है जिनकी पूजा सभी धर्म एवं संप्रदाय के लोग करते हैं इनके आगे हिंदू मुस्लिम सिख इसाई पारसी बौद्ध जैन आदि सभी विचारधारा के लोग नतमस्तक होते हैं। सूरज बली विश्वकर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष माननीय वीर सेन यादव पूर्व जिला अध्यक्ष छोटे सिंह विश्वकर्मा प्रदेश सचिव वीरेंद्र विश्वकर्मा प्रदेश सचिव डॉक्टर डीके विश्वकर्मा जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा जगत नारायण विश्वकर्मा कार्यवाहक जिला अध्यक्ष रोहित विश्वकर्मा जिला अध्यक्ष यूथ बी ग्रेड एसएन शर्मा संरक्षक दिनेश शर्मा महासचिव एसएन शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष शंकर विश्वकर्मा रामसागर विश्वकर्मा रामाश्रय विश्वकर्मा उपाध्याय सतीश शर्मा बिठूर विधानसभा अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा उपाध्यक्ष मिथिलेश विश्वकर्मा राजकुमार विश्वकर्मा, रामपाल यादव सेवानिवृत्ति आईआईटी कानपुर राधेश्याम विश्वकर्मा नरेश वर्मा स्वर्णकार नरेश वर्मा विनोद शर्मा उमेश विश्वकर्मा रामविलास शर्मा डॉक्टर शिवम शर्मा विकास विश्वकर्मा पिंटू विश्वकर्मा राजेंद्र विश्वकर्मा संगठन मंत्री अरुण विश्वकर्मा एवं विश्वकर्मा बंधु उपस्थित रहे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
55

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap