नशे में धुत बाइक चालक ने महिलाओं को रौंदा,चालक सहित चार घायल।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
एक नशे में चूर बाइक चालक ने सड़क के किनारे खड़े दो महिलाओं को रौंद दिया।इस घटना में बाइक सवार सहित चार लोग घायल हो गए हैं, जिनका इलाज स्थानीय सदर अस्पताल बेतिया में चल रहा है,घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना पर पहुंची शिकारपुरा थाने की पुलिस सभी घायलों को इलाज के लिए मंडल अस्पताल नकटियागंज भर्ती कराया, डॉक्टर ने सभी घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया रेफर कर दिया,जहां सभी का इलाज चल रहा है।घटना के बारे में संवाददाता को पता चला है कि युवक ने शराब पी रखी थी उसके मुंह से शराब पीने के दुर्गंधआ रही थी,वहीं घटना के संबंध में बताया जाता है कि नरकटियागंज लोरिया मुख्य पथ्य जयमंगलपुर गांव के पास पेट्रोल पंप के पास पांच महिलाएं आपस में बात कर रही थी,इसी बीच बाइक सवार युवक तेज गति से गाड़ी चलाते हुए जोरदार टक्कर मार दी, कुछ महिलाएं तो बाइक के चपेट में नहीं आई,जबकि कान्ति और सोनी बाइक के चपेट मेंआने से बुरी तरह घायल हो गई।
घटना की सूचना पर प्रभारी थानाअध्यक्ष,सुजीत कुमार दास और बीके सिंह पहुंच कर घायल कोअस्पताल पहुंचाया, बाइक को घटनास्थल से जप्त कर लिया।