जिला कल्याण कार्यालय के कर्मी को पुलिस ने किया शराब के नशे में गिरफ्तार।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
शराब के नशे में काम कर रहे स्थानीय,जिला समाहरणालय के कल्याण विभाग के कार्यालय में समाहरणालय परिसर में अवस्थित है,उसके कर्मी,अमन आनंद को नशे की हालत में बेतिया उत्पाद की टीम ने गिरफ्तार कर,अपने अपने साथ उत्पाद विभाग की टीम थाने ले गई है। संवाददाता को मिली जानकारी केअनुसार, इसी कल्याण विभाग के नाजिर राजीव कुमार को बेतिया नगर थाना ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था,आज से 2 साल पहले फिर से इसकी पुनवृत्ति,कल्याण विभाग के क्लर्क,अमन आनंद को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है।शराबबंदी कानून का यह खुल्लम-खुल्ला उदाहरण मिला है,जिला में पूर्ण शराबबंदी का ढोंग रचा जा रहा है,जबकि शराब हर जगह आसानी से उपलब्ध हो रहा है
अगरआसानी से उपलब्ध नहीं होता तो फिर यह कर्मी कैसे शराब पीकर कार्यालय में आता और नशे की हालत में पकड़ा जाता,जिसे उत्पाद विभाग के टीम पकड़ कर ले गई है।शराबबंदी कानून का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन पूरे ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में हो रही है,पुलिस प्रशासन के नाक के नीचे शराब का धंधा पुरजोर तरीके से चल रहा है, हर स्थान पर चाहे वह,चाय की दुकान हो,पान की दुकान हो,झोपड़ी हो,गुमटी हो, नाश्ता की दुकान हो,होटल हो ढाबा हो,बड़ा-बड़ा रेस्टोरेंट हो, बड़ा-बड़ा प्रतिष्ठा हो,मैरिज हॉल हो,कहां नहीं मिल रहा है।
जब तक पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन की नहीं होगी,तब तक शराबबंदी कानून का खुल्लम खुल्ला उल्लंगल होता रहेगा।