Tranding
Mon, 07 Jul 2025 10:54 AM
धार्मिक / Dec 23, 2024

ग्यारहवीं शरीफ के मौके पर घर-घर नजर नियाज।

या गौस मोइनुद्दीन अब्दुल कादिर जिलानी।

हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।

ग्यारहवीं शरीफ के मौके पर घरों में नजर न्यास के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है मछरिया स्थित राष्ट्रीय लोकदल के नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान के निजी आवास पर जिक्रे नबी सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम का आयोजन किया गया जिसमें मौलाना फैज ने अपने बयान में कहा कि जिन घरों में अल्लाह का जिक्र नहीं होता उसे घर की खैरो बरकत चली जाती है अपने अपने घरों में दिन के कामों को करें जिससे बच्चों को भी सीखने का मौका मिले। दुआ मौलाना महबूब अली मदारी हरी मस्जिद ने देश दुनिया में मुसलमान की हिफाजत के लिए दुआ की देश में चेन और अमन बरकरार रहे। मौलाना महबूब अली मदारी ने बताया कि ग्यारहवीं शरीफ या मोइनुद्दीन अब्दुल कादिर

 जिलानी बड़े पीर साहब हुजूर सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम के लिए हर महीने चांद की 11 तारीख को नजर करवा कर तब्बरूख बटवाया करते थे वही प्रथा चलती चली आ रही है। वक्ताओं ने कहा कि समाज में रहने वाले खराब लोगों से दूरी बनाकर रखें क्योंकि बुरी बात जल्दी समझ में आती है अच्छी बात करने वालों को लोग पसंद नहीं करते आज के दौर में लोग अपने फायदे के लिए मिलते हैं यह मिजाज बदलना होगा गरीब मिस्कीन कमजोर लोगों की मदद करिए अल्लाह खुश होगा। नात ए मुशायरा हाफिज मकसूद सद्दाम मिस्बाही हाफिज ओवैस मौलाना मोहम्मद फैज जमा मस्जिद मोहम्मद उस्मान मोहम्मद इकराम अली नूर मोहम्मद इकबाल मोहम्मद जीशान मोहम्मद शरीफ मोहम्मद नदीम मोहम्मद इमरान इत्यादि लोगों ने शिरकत की।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
53

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap