उपजिलाधिकारी, पुलिस प्रशासन एवं नगर पंचायत प्रशासन की संयुक्त टीम ने बेल्थरा रोड में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान।
रिपोर्ट - धनंजय शर्मा
बलिया, उत्तर प्रदेश
आज सोमवार को जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश पर बेल्थरा रोड तहसील प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं नगर पंचायत प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा बेल्थरा रोड नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। जिसमें उपजिलाधिकारी निशांत उपाध्याय, नायब तहसीलदार अनिल कुमार यादव, अधिशासी अधिकारी, मनोज मिश्र, उभांव थानाध्यक्ष विपिन सिंह और सीयर चौकी प्रभारी देवेंद्र कुमार की उपस्थिति में नगर के चौधरी चरण सिंह तिराहे से रेलवे स्टेशन चौराहे तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।
अभियान के अन्तर्गत नगर के मुख्य मार्ग चौधरी चरण सिंह तिराहे से रेलवे स्टेशन चौराहे तक दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को बुल्डोजर से गिराया गया। इस बीच नगर के कुछ व्यापारियों की एसडीएम निशांत उपाध्याय से तीखी नोंकझोंक भी हुई। वैसे भी अतिक्रमण हटाओ अभियान का ज्यादा असर सीएचसी सीयर के आसपास की दुकानों और छोटे बड़े होर्डिंग बैनरों पर देखा गया।
अभियान के मद्देनजर छोटे बड़े पटरी दुकानदारों द्वारा सड़क के दोनों तरफ पटरी पर किये गये अस्थाई अवैध अतिक्रमण को पहले ही हटा लिया गया था। नगर में पटरी पर लगे ट्रांसफार्मरों को आवश्यक सेवाओं में जोड़ते हुए अतिक्रमण से मुक्त रखा गया है।
मौके पर उपजिलाधिकारी द्वारा पुलिस टीम को आदेशित किया गया कि वह लगातार पेट्रोलिंग करें और दोबारा अतिक्रमण न होने दें।