Tranding
Mon, 07 Jul 2025 10:57 AM
अपराध / Oct 29, 2024

चचेरे देवर ने भाभी को फरसा से मार कर मौत के घाट उतारा..

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

एक कनिए अभियंता,मुनीर अहमद जिसका पदस्थापन गोपालगंज में बिजली विभाग में है,उसने अपने भाभी को फरसा से मार कर मौत के घाट उतार दिया।पूर्व से चले आ रहे घरेलू बच्चों के विवाद को लेकर कनियेअभियंता, मुनीरअहमद,उम्र 32 वर्ष ने अपने भाभी को सहलोदा खातून,उम्र 60 वर्ष को फरसा से सर पर मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बारे में संवाददाता को पता चला है कि सिरसिया थाने के तुरहापट्टी वार्ड नंबर 1की बताई गई है।थानाअध्यक्ष मदन कुमार मांझी ने संवाददाता को बताया कि आरोपित मुनीरअहमद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। हत्या में प्रयुक्त हथियार को जप्त कर लिया गया है। महिला के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

सहलोदा के पति आलमगीर अंसारी ने मुनीरअहमद के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना के बाद पहुंची एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से साक्षय भी लिया है।आलमगीर अंसारी की पत्नी सहलोदा खातून अपने दरवाजे पर डालिया बुन रही थी, मुनीर अहमद भी अपने दरवाजे पर खड़ा था, इसी दौरान किसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी होने लगी,मामला इतना बढ़ गया कि आरोपी ने घर से फरसा निकालकर महिला के सर फरसा से पर हमला कर दिया, हमले में महिला जमीन पर गिर पड़ी,आरोपित फरार हो गया,परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है।पूर्व में भी बच्चों की विवाद को लेकर कहासुनी हुई थी,इस मामले में पंचायती भी हुई थी,हालांकि इसके बाद भी तनातनी चल रही थी ।

Karunakar Ram Tripathi
71

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap