कार और ट्रक की टक्कर में स्थानीय विधान पार्षद के छोटे भाई हुए बुरी तरह जख्मी।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
कार और ट्रक की जबरदस्त टक्कर में स्थानीय विधान पार्षद,इंजीनियर सौरभ के छोटे भाई,सुमित चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं,इन्हें इलाज के लिए शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है,जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना मनवापुल थाना क्षेत्र अंतर्गत बेतिया लोरिया नेशनल हाईवे स्थित छावनीओवरब्रिज की बताई गई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुड़ गई है।घटना के बारे में संवाददाता को पता चला है कि सुमित चौधरी लग्जरी कार से रात अपने घर जोकहां लौट रहे थे, इसी दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक से टक्कर हो गई,जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। रात के वक्त कहां से आ रहे थे और गाड़ी में कितने लोग सवार थे इसका अभी तक पता नहीं चल सका है,हालांकि घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास में लगे सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर ट्रक चालक को पहचानने में लगी है।मनवापुल थानाअध्यक्ष, नरेश कुमार ने संवाददाता को बताया कि घटना में विधान पार्षद,इंजीनियर सौरभ कुमार के भाई की लग्जरी गाड़ी आगे से तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।घटना की जानकारी मिलने पर उनके परिजन,सगे संबंधी शुभचिंतक बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गए।