तहसील दिवस पर बेल्थरा रोड में डीएम एवं एसपी ने सुनी फरियादियों की फरियाद।
धनंजय शर्मा
बेल्थरारोड (बलिया)।
स्थानीय तहसील के मुख्य समाधान दिवस पर डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में शनिवार को मुख्य समाधान दिवस का आयोजन आयोजित हुआ। इस मौके पर कुल 160 आवेदन पत्र प्रस्तुत किये गये, जिसमें 12 आवेदन मौके पर गुण दोष के आधार पर निस्तारित कर दिया गया।
मुख्य समाधान दिवस के मौके पर डीएम लक्षकार ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरुप त्वरित न्याय व समस्याओं के निस्तारण के लिए प्रत्येक 15 दिनों पर आयोजित होता है। मातहदों को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाधान दिवस निर्बल वर्ग एवं गरीबों के लिए होता है। इसके आवेदन पत्रों की जांच की समय सीमा के अन्दर हर हाल में पूरी करना है।
समाधान दिवस पर मुख्य रुप से नगरा ब्लाक के लवाई पट्टी ग्राम में रास्ते में नाली का गन्दा पानी तैरने का मुद्दा छाया रहा। डीएम लक्षकार ने जब खण्ड विकास अधिकारी नगरा से पूछा तो उनके द्वारा बताया गया कि यहां नाली का निर्माण कार्य कराने की प्रक्रिया विचाराधीन है। तहसील अधिवक्ता एसासियेशन के अध्यक्ष शौकत अली ने अपने अधिवक्ता साथियों संग न्यायालय के काम काज में सुधार करवाने की बात रखी, डीएम की ओर से उचित निर्देश भी एसडीएम को दिया गया। इसके अलावे राजस्व, पुलिस, विकास खण्ड, आपूर्ति विभाग, चकरोड पैमाईश, नगर पंचायत बेल्थरारोड से जुड़े समस्याओं का आवेदन दिये गये थे। एसपी विक्रांतबीर ने भी उभांव एवं भीमपुरा थाने के कई आवेदन पत्रों पर यथोचित कार्यवाही के निर्देश दिये।
इस मौके पर सीएमओ डा वी पी द्विवेदी, जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार गुप्ता, परियोजना निदेशक उमेश मणि त्रिपाठी, जिला गन्ना अधिकारी उमा कांत द्विवेदी, जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी राजन कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी के एम पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी मनीष सिंह, परियोजनाधिकारी डूडा राधे मोहन, श्रम प्रवर्तन अधिकारी गणेश सिंह, जिला खाद्य विपणन अधिकारी उबैदुल्ला, खण्ड विकास अधिकारी शिवांकित वर्मा, खण्ड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह, एसडीएम निशान्त उपाध्याय, तहसीलदार संतोष शुक्ला आदि अधिकारी, अधीक्षक सीएचसी सीयर डा राकेश कुमार सिंह मौजूद रहे।