Tranding
Mon, 07 Jul 2025 05:04 PM
अपराध / Oct 06, 2024

बी0एन0एस0 से सम्बंधित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।

महराजगंज, उत्तर प्रदेश

पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में श्यामदेउरवा धानाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 सुनील कुमार सिंह मय हमराह हे0का0 राजेश कुमार यादव ने मु0अ0स0 272/2024 धारा 64(1)/115(2)/351(2)/352 बी0एन0एस0 से सम्बन्धित अभियुक्त अमन विश्वकर्मा पुत्र लक्ष्मण विश्वकर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी ऊटी खास थाना श्यामदेउरवां जनपद- महराजगंज को थाना क्षेत्रान्तर्गत कतरारी से जुर्म धारा से बोध कराते हुए हिरासत में लिया गया।

वादी मुकदमा की लड़की को अभियुक्त अमन विश्वकर्मा द्वारा जबरजस्ती बलात्कार करने व विरोध करने पर गाली गुप्ता देते हुए मारना पीटना व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में दिनांक: 27/09/2024 को वादी मुकदमा द्वारा लिखित तहरीर स्थानीय थाने पर दिया गया था, जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 272/2024 धारा 64 (1)/115(2)/351(2)/352 बी0एन0एस0 बनाम अमन विश्वकर्मा पुत्र लक्ष्मण विश्वकर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी ऊटी खास थाना श्यामदेउरवां जनपद महराजगंज के विरूद्ध पंजीकृत किया गया तथा मुकदमा का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त अमन विश्वकर्मा पुत्र लक्ष्मण विश्वकर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी ऊटी खास थाना श्यामदेउरवां जनपद महराजगंज को थाना क्षेत्रान्तर्गत कतरारी से पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Karunakar Ram Tripathi
59

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap