नगर व क्षेत्रों में बड़े ही धूमधाम से मनाई गई आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती समारोह।
मधुबन रोड कृषि मंडी निकट विश्वकर्मा मंदिर में यज्ञ हवन,पूजन तथा भव्य भंडारा आयोजित
रिपोर्ट धनंजय शर्मा
बेल्थरा रोड,बलिया, उत्तर प्रदेश।
नगर में मधुबन मार्ग स्थिति विश्वकर्मा मंदिर में, श्री विश्वकर्मा सेवा समिति द्वारा आदि शिल्पी (निर्माण के देवता)भगवान विश्वकर्मा की जयंती समारोह बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। विधिवत पूजन, हवन, संगीतमय सुन्दर काण्ड ,आरती , पूर्णाहुति उपरांत प्रसाद वितरण एवं भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जो देर शाम तक चला।जिसमें हजारों श्रद्धालु भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया।इस आयोजन पर कृषि मंडी निकट विश्वकर्मा मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था।
कृषि मंडी निकट विश्वकर्मा मंदिर पर आचार्य पंडित लालमणि विश्वकर्मा (आर्य) एवं आचार्य बिकाऊ शर्मा द्वारा विधिवत पूजन, हवन यज्ञ,व मंत्रोच्चार के बीच संपन्न हुआ। वही नगर व क्षेत्रों के विभिन्न यांत्रिक प्रतिष्ठानों में भी श्री विश्वकर्मा पूजन बड़े ही धूमधाम,विधि विधान से मनाया गया।
बताते चले की भगवान विश्वकर्मा जी को ब्रह्मा जी का पुत्र कहा गया है। भगवान विश्वकर्मा शिल्पनिर्माण और सृजन के देवता हैं। कहा जाता है कि भगवान विश्वकर्मा ने स्वर्ग लोक, यमपुरी,द्वारिका नगरी,पुष्पक विमान आदि का निर्माण किया था।विश्वकर्मा जी शिल्प कला, वास्तु शास्त्र के ज्ञाता थे।ब्रह्मा का कुंडल, भगवान विष्णु का सुदर्शन चक्र ,भगवान शिव का त्रिशूल, यमराज का काल दंड, इन सभी शस्त्रों का निर्माण भगवान विश्वकर्मा ने ही किया था। इसी लिए इनको देवताओं का शिल्पकार कहा जाता है।हिंदू धर्म संस्कृति में यंत्रों के देवता भगवान विश्वकर्मा के पिता वासुदेव और माता अंगीरशी है।
अन्त में कृषि मंडी निकट विश्वकर्मा सेवा समिति के अध्यक्ष शिवमंगल शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा नेता छट्ठू राम,कमल शर्मा महामंत्री, हरेराम शर्मा कोषाध्यक्ष,कैलाश शर्मा, पत्रकार घनश्याम शर्मा(भारत मीडिया) गुलाब चन्द शर्मा,दूधनाथ शर्मा, डाक्टर रामू शर्मा, रामसावित शर्मा,शिवशंकर शर्मा प्रबंधक,पवन कुमार शर्मा, दीनानाथ शर्मा,मुरारी शर्मा, घनश्याम शर्मा,संतोष शर्मा,जयराम शर्मा,जयप्रकाश शर्मा,प्रेमशंकर शर्मा,वशिष्ठ शर्मा, सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।