Tranding
Sun, 20 Apr 2025 12:55 AM

दहेज में बाइक नहीं मिलने पर पत्नी को पिलाया जहर।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

दहेज में बाइक,सोने की चेन नहीं मिलने के खफा पति ने मनोरमा देवी को जहर पिला दिया,मुंह से झागआने पर उन्होंने जीएमसीएच में भर्ती कराया,इस मामले में मनोरमा देवी ने पति सहित ससुराल वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है,प्राथमिकी में मनोरमा देवी ने बताया कि उनकी शादी वर्ष 2017 में शहादतपर पुनवासी,मुकेश कुमार सिंह से हुई थी,शादी के बाद दांपत्य जीवन से उन्हें दो जुड़वा बेटी तथा एक बेटा हुआ। शादी में उनके पिता ने अपने सामर्थ के अनुसार उपहार दिया था,परंतु 3 साल से दहेज में बाइक,सोने के चैन की मांग को लेकर पति,देवर, सास,ससुर मांग करने लगे थे, वह ससुराल में अपने कमरे में थी ,इस दौरान पत्ति मुकेश कुमार सिंह यहां पहुंचे,पति ने उसको कहा कि बाइक,चैन अभी तक नहीं मिला है,तुम्हें मार देंगे,तुम तलाक दे दो, उसके बाद पति ने अपने पॉकेट से छोटी सी शीशी निकल कर उसमें रखा हुआ उजला कलर का सफेद तरल पदार्थ मिलाकर जहर पिला दिया।

Karunakar Ram Tripathi
16

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap