स्कॉर्पियो ने बाइक सवार 3 तीन लोगों को रौंदा,एक की मौत,दो गंभीर घायल।
ब्यूरो चीफ़ शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
जिला में एक सड़क दुर्घटना में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने मोटरसाइकिल सवार तीन युवक को बुरी तरह रौंद दिया,जिसमें एक युवक का अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई,दोनों युवक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां डॉक्टरों ने दोनो की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया। घटना के संबंध में संवाददाता को पता चला है कि यह घटना साठी थाना क्षेत्र के सतवरिया लचका मोड़ का है,जहां रात्रि समय मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक को कोई जरूरी काम से जा रहे थे,तभी उल्टी दिशा से तेज रफ्तार से आती स्कार्पियो ने ठोकर मार दी।मृतक युवक की पहचान,साठी थाना क्षेत्र के सुरेंद्र राम के 20 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार के रूप में की गई है, जबकि दोनों घायलों का नाम रामू कुमार,उम्र 24 वर्ष,सुनील राम,उम्र 22 वर्ष के रूप में की गई है।