भूमि कारोबारी को चाकू मार रुपए छीनने की प्रार्थमिकी हुई दर्ज।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय मुखोपाध्याय थाना क्षेत्र के चारगाह निवासी भूमि कारोबारी के पिता ने चाकू मार जख्मी करने और ₹5 लाख छीनने काआरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है, जमीन कारोबारी,चितरंजन पटेल के पिता महावीर पटेल ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में सडकीयाटोला निवासी,सुदामा पटेल,उम्र 60 वर्ष,उनके दो पुत्र,गुड्डू कुमार उम्र 28 वर्ष,अरुण पटेल,उम्र 22 वर्ष,तथा गांव के पप्पू पटेल,उम्र 23 वर्ष,रोहित कुमार उम्र 19 वर्ष को अभियुक्त बनाया है।
थानाअध्यक्ष, अभिराम सिंह ने संवाददाता को बताया कि चितरंजन पटेल के पिता महावीर पटेल के बयान पर प्रार्थमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मामला पुराने विवाद से जुड़ा हुआ बताया गया है।दर्ज प्राथमिकी में महावीर पटेल ने बताया है कि उनका बेटा चितरंजन पटेल प्रॉपर्टीडीलर का काम करता है,महावीर पटेलअपने पुत्र चितरंजन के साथ चरगान्हा मिश्रिटोला स्थितअपने प्लॉट से ₹5 लाख लेकर नरेश यादव के घर पर परबतियाटोला जा रहे थे,इसी दौरान सुदामा पटेल के दरवाजे पर, आरोपियों ने मोटरसाइकिल रुकवा दिया,वे लोग गाली गलौज करने लगे,गाली गलौज करने से मना करने पर गुड्डू ने चाकू से चितरंजन पर हमला कर दिया,इसी बीच रोहित कुमार ने ₹5 लाख छीन कर फरार हो गए। पिता पुत्र दोनों जख्मी हो गए, दोनों का इलाजजीएमसीएच में की गई।