10 माह से फरार चल रहे दो हत्यारोपित को जम्मू से किया गया गिरफ्तार।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
10माह से फरार चल रहे दो हत्याआरोपित,जो शिकारपुर थाना क्षेत्र के बेलबानिया गांव निवासी बताए गए हैं,उन लोगों ने 10 माह पूर्व एक महिला के पीट पीट कर हत्या करने के मामले में फरार चल रहे थे, दोनों हत्या आरोपियों को शिकारपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है,गिरफ्तार दोनों की पहचान बिलबनिया गांव निवासी,सलाउद्दीन मियां, अलाउद्दीन मियां के रूप में की गई है,दोनों के गिरफ्तारी जम्मू घाटी से की गई है,संवाददाता को इसकी जानकारी देते हुए प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना अध्यक्ष,डॉक्टर सपना रानी ने बताया के गुप्त सूचना के आधार पर दोनों को जम्मू के घाटी इलाके से गिरफ्तार किया गया है,गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। विदित हो कि 18 नवंबर 23 को बेलवानिया गांव निवासी इसराइल मियां ने शिकारपुरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी,इसमें गांव के ही मोहम्मदिन मियां,अलाउद्दीन मियां,सलाउद्दीन मियां,सूकट मियां समेत 9 लोगों को नामजद आरोपित बनाया था, उन्होंनेआगे बताया कि इसराइल मियां और मोहम्मद्दीन मियां के घर के बच्चों को विवाद को लेकर 17 नवंबर को लाठी डंडे से लैस होकर आरोपी इसराइल मियां के घर पर आ गए,मारपीट के क्रम में इसराइल मियां की पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गई, हालां कि इजराइल मियां के घर के अन्य लोगों भी इस घटना में घायल हुए थे,सभी घायलों का अनुमंडल अस्पताल में इलाज के बाद बेतिया रेफर कर दिया गया था।