सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये निर्णय के विरोध मे विशाल जुलूस रैली।
हफीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
आज पूरे देश मे आरक्षण और क्रीमीलेयर के संबंध में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये निर्णय के विरोध मे विशाल जुलूस रैली तथा भारत बंद का कार्यक्रम रखा गया है इसी के तहत कानपुर में सभी अंबेडकर वादी मानवता वादी संगठनों ने सामूहिक रुप से कंपनी बाग चौराह स्थित विश्वरत्न बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा से चलते हुये कमिश्नर आवास पुलिस कमिश्नर आवस कानपुर कोर्ट से होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय के सामने से गुजरते हुए लगभग 25 हजार बहुजन समाज के लोग बडे हूजूम के साथ जुलूस लेकर बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा फूलबाग मे जनसभा मे तब्दील हो गया।इस रैली में भारतीय दलित पैंथर, भारतीय बौद्ध महासभा भीम योद्धा,लक्ष्य, पासी महासभा,झलकारी बाई कोरी महा सभा,पिछड़ा महासभा,बामसेफ,भीम आर्मी,भिक्षु महासंघ, राष्ट्रीय मूलनिवासी महिला संघ,वाल्मीकि सुदर्शन महासभा, के अलावा सैंकडो की संख्या में अन्य संगठनों ने भाग लिया तथा रैली एक जनसभा में बदल गयी ।सुप्रीम कोर्ट के द्वारा 1अगस्त को दिये निर्णय में आरक्षण के वर्गीकरण तथा एस सी ,एस टी,ओबीसी में क्रीमीलेयर लगाने के विरोध में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से दिया गया है।इसके अलावा पूर्व मुख्य मंत्री बहन कुमारी मायावती के निर्देश पर बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी इस कार्यक्रम मे चढ बढ कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व पैंथर धनीराम बौद्ध ने किया। इस मौके बबली गौतम प्रदेश सचिव राष्ट्रीय मूलनिवासी महिला संघ के द्वारा बताया गया कि कोर्ट मे बैठे जज कोलिजियम के तहत आते हैं जिनके अंदर न्यायिक चरित्र नही होता है इसलिए आये दिन मनुस्मृति के तहत फैसले दे रहे हैं आगे बबली गौतम ने कहा कि हम आदरणीया बहन कुमारी मायावती का धन्यवाद देना चाहते हैं कि उन्होने बहुजन समाज पार्टी का समर्थन इस आंदोलन के लिये दिया है।इस मौके पर मुख्य रूप से रामनरेश, कुमार सुंदरम,हरिश्चंद्र, साजिद सर,शाकिर अली उस्मानी,आशोक कुमार, राधेश्याम भारतीय,इं ओपी सिंह,प्रशांत कुमार अरुण कुशवाह जीतू पैंथर,जीतू सोनकर दिलीप सिंह यादव,अतर सिंह यादव,इं कोमल सिंह, मनीषा पेंथर, सूनीता बौद्ध, विजय लक्ष्मी सावित्री,एड विजय सागर,एड आकाश सिंह बादल,चन्दहास,अहिरवार,आदिम महावीर कुरील,विनय सेन,पूर्व बसपा मेयर प्रत्याशी अर्चना निषाद, देवी प्रसाद निषाद सरदार सतनाम सिंह के अलावा बसपा की पूरी जिला यूनिट के साथ सभी सामाजिक अंबेडकर वादी संगठनो के पदाधिकारीगण तथा हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।