Tranding
Mon, 07 Jul 2025 01:39 PM

सीआईएसएफ इकाई पनकी में नन्हे मुन्हे बच्चों ने जवानों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध कर रक्षाबंधन की दी बधाई।

अमित कुमार त्रिवेदी

कानपुर नगर,उत्तर प्रदेश।

पनकी पावर हाउस नव निर्माण 660 मेगावाट इकाई के सीआईएसएफ के इकाई गेट पर रक्षाबंधन का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया l इस कार्यक्रम में सीआईएसएफ इकाई पीटीपीएस पनकी के इकाई प्रभारी श्री प्रशांत द्विवेदी उप कमांडेंट की उपस्थिति में एलेन हाउस स्कूल के छोटे छोटे बच्चों ने जवानों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध कर उन्हें रक्षाबंधन की बधाई दी एवम जवानों ने भी रक्षा सूत्र बंधवाकर उन्हें सुरक्षा का वचन दिया l उप कमांडेंट महोदय ने उपस्थिति सभी को रक्षाबंधन के महत्व के बारे में बताया एवम सभी को शुभकामनाएं दी l बच्चों को जलपान के पश्चात उपहार स्वरूप चॉकलेट दिया गया l

36

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap