लोकसभा चुनाव: जंगल न पानी, फिर भी बिहार में यहां हेलीकॉप्टर से क्यों पहुंचाए गए मतदानकर्मी।
रिपोर्ट विनोद विरोधी
गया, बिहार।
गया और औरंगाबाद लोकसभा सीट पर कल शुक्रवार को मतदान होना है। चुनाव के दौरान मतदानकर्मी और सुरक्षाबलों को जान-माल की क्षति ना हो, इसके लिए पहली बार जिला प्रशासन ने हेलीकॉप्टर के माध्यम से मतदान कर्मियों और सुरक्षा बलों को बूथ तक पहुंचाया है।हेलीकॉप्टर से मतदानकर्मी और सुरक्षाबल पहुंचे
बिहार झारखंड की सीमा पर औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के इमामगंज विधानसभा अंतर्गत छकरबंधा नक्सलियों की विध्वंसक कार्रवाइयों के लिए प्रसिद्ध रहा है। इस क्षेत्र में चुनाव के दौरान नक्सलियों ने कई बार विध्वंसक कार्रवाई को अंजाम दिया है। यही कारण है कि उक्त क्षेत्र में चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करना प्रशासन के लिए एक चुनौती रही है। चुनाव के दौरान मतदान कर्मी और सुरक्षा बलों को जान माल की क्षति ना हो, इसके लिए इस वर्ष पहली बार जिला प्रशासन छकरबंधा इलाके में हेलीकॉप्टर के माध्यम से मतदान कर्मियों और सुरक्षा बलों को पहुंचाया है। हालांकि लोकसभा चुनाव के पहले फेज में यानि शुक्रवार को गया और औरंगाबाद लोकसभा सीट पर मतदान होना है। गया लोकसभा सीट पर एनडीए प्रत्याशी पूर्व मुख्यममांझी और राजद प्रत्याशी सह बोधगया विधायक सह पूर्व मंत्री कुमार सर्वजीत के बीच कांटे की टक्कर है।