Tranding
Mon, 07 Jul 2025 11:36 AM
कृषि / Jul 06, 2023

पेड़ प्रकृति की तरफ से मानवता के अनमोल उपहार - ज्योति बाबा

हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।

पेड़ हमारे जीवन में भोजन और पानी की तरह ही महत्वपूर्ण है पेड़ के बिना जीवन जहरीला बन जाएगा यह हम कह सकते हैं कि जीवन खत्म हो जाएगा क्योंकि हमें स्वस्थ और समृद्ध जीवन देने में पेड़ बहुत मुख्य पहलू हैं पेड़ हमें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष जीवन प्रदान करते है क्योंकि यह ऑक्सीजन उत्पादन, कार्बन डाइऑक्साइड उपभोग का स्रोत और बारिश का स्रोत है प्रकृत की तरफ से धरती पर मानवता को दिया गया यह सबसे अनमोल उपहार है उपरोक्त बात नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के तहत सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में मिडास परिवार के सहयोग से वृक्ष लगाओ पखवाड़े के अंतर्गत पेड़ लगाओ नशा हटाओ जीवन बचाओ कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के नेशनल ब्रांड एंबेसडर योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,ज्योति बाबा ने आगे कहा कि देश में 33 पेड़ प्रति व्यक्ति रह गए हैं इसीलिए वायु प्रदूषण व बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है और लोगों के मन में अभी भी यह भावना बलवती है कि पेड़ लगाना व बचाना सरकार का ही काम है इसीलिए बिना जन सहयोग के हरियाली बढ़ाने के सारे प्रयास विफल साबित हो रहे हैं। वरिष्ठ समाजसेवी अमरजीत सिंह (पम्मी भैया) ने कहा कि हमें स्वेच्छा से पेड़ों को बचाना चाहिए जिससे दूसरे लोग भी प्रेरित हो सकें, हमें अपने परिवारीजन दोस्त पड़ोसी आदि को धरती के इस महत्वपूर्ण संसाधन को बचाने के लिए बढ़ावा देना चाहिए। मिडास परिवार के उपेंद्र मिश्रा व शोभा मिश्रा ने कहा कि पेड़ हवा को शुद्ध करने,परिस्थितिकी तंत्र को बनाए रखने,दवा आदि उपलब्ध कराने के अलावा यह हमें कई बीमारियों से भी बचाते है,पेड़ हमारे लिए महत्वपूर्ण संपत्ति की तरह हैं इस अवसर पर ज्योति बाबा ने तुलसी और मीठी नीम के पौधे भी बांटे, अंत में सभी को पेड़ लगाओ नशा हटाओ जीवन बचाओ का संकल्प भी कराया। अन्य प्रमुख अमन शिवहरे,शरद प्रकाश अग्रवाल, वरिष्ठ आयकर अधिकारी, सुशील बाजपेई ,एन वाई के, इत्यादि थे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
67

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap