डाकघर के माध्यम से विदेश में भेजे जा सकेंगे पार्सल, बेतिया व चनपटिया में खुला केंद्र।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
डाक विभाग के द्वारा खोले गए डाक निर्यात केंद्र सेअभी तक व्यापारी लाभ नहीं उठा पा रहे हैं, डाक विभाग व्यवसाईयों को काफीअच्छी सुविधा प्रदान कर रहा है।डाकअधीक्षक,उषा कुमारी ने संवाददाता को बताया कि पोस्टल डिपार्टमेंट डाक भेजने के कामों में पिछले कुछ सालों से लगातार बदलाव ला रहा है,इसी कड़ी में डाक विभाग में व्यापारियों के लिए बड़ा कदम उठाया है। डाक विभाग की ओर से डाकघर में निर्यात केंद्र खोला है,जहां से विदेश में पार्सल भेजा जा सकेगा,अब इस जिले में बेतिया और चनपटिया में इस केंद्र की स्थापना की गई है। डाक अधीक्षक नेआगे बताया कि भारतीय डाक विभाग के डाक निर्यात केंद्र निर्यात को बढ़ाने में छोटे और मंझोले उद्योगों की मदद कर रही है, उन्होंने आगे बताया कि डाक निर्यात केंद्र से कोई भी उद्यमी अधिकतम 35 किलोग्राम तक का एक पार्सल विदेश भेज सकते हैं,इसके लिए ग्राहक को वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर करना होगा,जिसमें ग्राहक फॉर्म का नाम,जीएसटी रजिस्ट्रेशन,सर्टिफिकेट इंपोर्ट एक्सपोर्ट कोड सहित पासबुक या कैंसिल चेक के माध्यम से रजिस्टर करना होगा,इसके बाद ग्राहक को लॉगिन करके अपने प्रोडक्ट को बुक करके प्रधान डाकघर के माध्यम से भेज सकेंगे।डाक अधीक्षक ने आगे बताया कि डाक निर्यात केंद्र से जुड़ने के लिए जिले के छोटे व्यापारियों से अपील की है।डाकअधीक्षक ने बताया कि विदेशों में सामान भेजने के लिए वेबसाइट को निजी कंपनियों का ही सहारा लेना और पैसा भी ज्यादा खर्च करना पड़ता था,लेकिन अब डाक विभाग ने केवल ग्राहकों को आकर्षित सुविधा दे रहा है, बल्कि सस्ती सरकारी खर्च पर पार्सल को विदेशों में भी भेजा जा रहा है। सामान भेजने के लिए निर्धारित फार्म अपने कार्यालय और घर से ही सामान की बुकिंग कर सकती है।इस योजना का लाभ लेने के लिए 100 देश में सामान भेजा जा सकता है। डाकअधीक्षक ने बताया कि डॉक निर्यात केंद्र के माध्यम से स्थानीय व्यवसाय,इजिप्ट,फिनलैंड, एस्टोनिया,हांगकांग, अफगानिस्तान, बेल्जियम, गिरी ब्राज़ील, आयरलैंड, बांग्लादेश, कनाडा,आयरलैंड,ऑस्ट्रेलिया यूएसए,सऊदी इथोपिया, बहरीन, चीन, ऑस्ट्रेलिया, बुल्गारिया,भूटान,डेनमार्क, यूके समय 100 से अधिक देशों में अपना सामान भेज सकते हैं।