बच्चों को कराया गया तिथि भोजन।
हाजीपुर/महुआ (वैशाली) एकता शक्ति फाउंडेशन महुआ की ओर से राजकीय मध्य विद्यालय महुआ कन्या में तिथि भोजन का आयोजन किया गया।जिसमें सभी छात्राओं ने तिथि भोजन के रूप में पूरी,सब्जी खीर,खाया।इस कार्यक्रम को सफल संचालन में एकता शक्ति फाउंडेशन के कर्मी शिव शंकर कुमार, मनोज कुमार,MDM BRP प्रकाश चंद्र कौशल,विद्यालय के प्रधानाध्यापक राम लखन भारती,शिक्षक सत्येंद्र कुमार, अमित कुमार,पिंकी कुमारी,रीना कुमारी, गीत,ममता मजहवीं खातून,रसोईया रानी कुमारी,बैजंती देवी, कुंती देवी एवं रिंकू देवी आदि उपस्थित रहे।