Tranding
Mon, 07 Jul 2025 02:02 PM

मैनेजर सहनी हत्याकांड समेत वैशाली,समस्तीपुर जिले में कई कांड का इनामी अपराधी चढ़ा वैशाली पुलिस के हत्थे।

हाजीपुर (वैशाली) जिले के गोरौल थाना की पुलिस ने 25 हज़ार रुपये के इनामी कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। रात्रि गश्ती के दौरान गोरौल थाना अध्यक्ष क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। इसी क्रम में गोरौल से वेलवर जाने वाली सड़क के चैनपुर फूलों के पास पहुंचे तो देखा कि एक मोटरसाइकिल तेजी से बेलवर की ओर से आ रही है। संदेह के आधार पर तेजी से आ रहे मोटरसाइकिल को रोका गया। जिस पर दो व्यक्ति सवार थे। दोनों व्यक्तियों का नाम पता पूछने पर विकास कुमार उर्फ भुल्ला अभिषेक कुमार बताया गया है।पकड़ाए व्यक्ति के तलाशी के क्रम में विकास कुमार के पास से एक लोडेड पिस्तौल जिसके मैगजीन खोलने पर एक जिंदा गोली बरामद किया गया है। बरामद मोटरसाइकिल एवं हथियार का कागजात मांगने पर उक्त व्यक्ति द्वारा कोई कागज प्रस्तुत नहीं किया गया। पकड़े दोनों व्यक्तियों से अवैध हथियार लेकर घूमने के संबंध में पूछने पर बताया कि सुनसान रोड या जगह पर राहगीरों को हथियार का भय दिखाकर लूटपाट की घटना के लिए निकले थे। विकास कुमार द्वारा महिसौर थाना क्षेत्र में 7 दिसंबर 23 को शराब के पैसे के बंटवारे को लेकर गोली मारकर मैनेजर सहनी की हत्या की गई थी। पकड़े गए अपराधी विकास कुमार पर समस्तीपुर और वैशाली में लूट रंगदारी हत्या के कई मामले दर्ज है।विकास कुमार के ऊपर कर समस्तीपुर जिले में ₹25000 का इनाम भी घोषित है।इस संबंध में वैशाली एसपी हरकिशोर राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस जानकारी दिया कि टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर सूचना प्राप्त हुई की कुछ अपराधी गोरौल थाना क्षेत्र में घूम रहे हैं। जिस पर महुआ एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित किया गया। गोरौल थाना अध्यक्ष और डीआइओ की टीम द्वारा वहां छापामारी किया गया। वेलवर जाने वाली पक्की सड़क से छापेमारी कर दो अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधी विकास कुमार एक लोडेड पिस्तौल बरामद किया गया है। पूछताछ के क्रम में लंबा आपराधिक इतिहास बताया गया है।विकास कुमार द्वारा मुख्य रूप से समस्तीपुर जिला और वैशाली जिले में घटना को अंजाम देने की बात बताया गया है। विकास कुमार समस्तीपुर जिले में 25000 का इनामी है। महिसौर थाना क्षेत्र में चर्चित मैनेजर साहनी हत्याकांड में इसकी संलिप्त है। मैनेजर सहनी हत्याकांड में मुख्य रूप से यह बात सामने आई है कि शराब के पैसे बंटवारे को लेकर घटना की गई थी।

Karunakar Ram Tripathi
45

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap