एसपी ने किया थानाअध्यक्ष को लाइन हाजिर, कर्तव्य में लाप्रवाही बरतने का आरोप।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
जिला पुलिस कप्तान अमरकेश डी ने कर्तव्य में लापरवाही बरतने केआरोप में मुफस्सिल थानाअध्यक्ष, ज्वालाकांत सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है,उनके स्थान पर तकनीकी शाखा में कार्यरत,इंस्पेक्टर,अभिराम सिंह को मुफस्सिल थाने का इंस्पेक्टर सह थानाअध्यक्ष, बनाया गया है। एसपी ने इंस्पेक्टर,अभिराम सिंह को योगदान करने का निर्देश दिया है,उन्होंने बताया कि इंस्पेक्टर ज्वाला सिंह को प्रशासनिक दृष्टिकोण से थाने की जिम्मेदारी से हटाकर लाइन भेजा गया है,पुलिस सूत्रों से संवाददाता को मिली जानकारी केअनुसार,हाल के दिनों में पुलिसअधीक्षक ने मुफस्सिल थाने में लंबित कई मामलों की समीक्षाअपने कार्यालय में की थी। समीक्षा के दौरान पुलिसअधीक्षक ने थानाअध्यक्ष,ज्वाला सिंह की कार्यशैली पर कड़ीआपत्ति जताई थी।एस पी के चेतावनी के बावजूद भी कार्यशैली में सुधार नहीं लाने पर ज्वाला सिंह को मुफस्सिल थाना अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी से हटाकर लाइन हाजिर किया गया है।