तेज धूलभरी हवा के साथ हुई वारिश, किसान हुवे खुश,गर्मी से मिली राहत।
रिपोर्ट - धनंजय शर्मा
बिल्थरारोड,बलिया।
बिल्थरारोड में अचानक तेज धूल भरी हवा के साथ आई तेज बारिश से किसान तो खुश हुवे ही, साथ ही व्यापारियों ने भी खुश नजर आये।कपड़ा व्यवसायी सारिक अहमद (इराकी इंपोरियम)ने कहा कि वारिश की आवश्यकता थी।आज लोगों को गर्मी से राहत मिली है।लगभग एक घंटे के वारिश से त्रिमुहानी हनुमान मंदिर सामने घुटने तक पानी लग जाने से राहगीरों को परेशानी नजर आयी। वहीं वारिश से मौसम सुहाना हो गया। पिछले एक सप्ताह अधिक से अच्छी वारिश न होने से किसान भी चिंतित थे।बिल्थरारोड में पिछले एक पखवाड़े बाद बुधवार की शाम झमाझम बारिश हुई। तेज हवा के साथ शुरू हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया। वारिश होने से निराश किसान के चेहरे खिल गए। इस दौरान कई गली मोहल्ले में बारिश का पानी सड़कों पर लग जाने से लोगों का आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश न होने से धाम की फसल पीली हो गई थी। ऐसे भी किसानों को गहरी चिंता होने लगी थी।बिल्थरा रोड में बुधवार को सुबह से ही उमड़ रहे बादल पर किसान टकटकी की लगाए बैठे थे। आखिर अपराध 5:00 बजे बारिश शुरू हुई वारिस से उनके चेहरे खिल गए।किसानों ने कहा कि वारिश फसलों के लिए बहुत ही जरूरी थी।उन्होंने कहा कि यह वारिश धान के लिए संजीवनी का काम करेगी।