Tranding
Mon, 07 Jul 2025 08:39 AM

माले नेता राजू वारसी पर जानलेवा हमले के आरोपी की अविलंब गिरफ्तारी समेत अन्य मामले को लेकर सीपीआई माले ने समाहरणालय परिसर में किया जबर्दस्त प्रदर्शन।

हाजीपुर (वैशाली) भाकपा माले जिला कमेटी के आह्वान पर सैकड़ो गरीबों ने वैशाली कला मंच पर धरना और समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन करके महुआ के गांधी चौक पर राजू वारसी पर हुए प्राण घातक हमले महुआ थाना कांड संख्या 620 /24 दिनांक 20 जुलाई की अभियुक्तों को गिरफ्तार करने,इस केस से बचने के लिए दर्ज किया गया झूठा मुकदमा महुआ थाना कांड संख्या 640 /24 को समाप्त करने,25 जून को राजापाकर के पोखरैरा गांव में पुलिस के अग्निशमन वाहन से कुचलकर मरी काजल कुमारी के परिजनों को उचित मुआवजा देने, लाश देखने राजापाकर थाना परिसर पहुंचे गरीबों के ऊपर दर्ज राजापाकर थाना कांड संख्या 226/24 को समाप्त करने,9852124380 नंबर से फोन पर बैकुंठपुर के गरीबों को धमकी देकर 7000 रुपया की मांग करने वाले मोबाइल धारक पर केस दर्ज करने,हाजीपुर अंचल के रंदाहा डीहवारनी स्थान और बिदुपुर अंचल के बालाटांड़ में राजकीय नलकूप के खराब मोटर की मरम्मत करवाने की मांगों से संबंधित जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को प्रेषित ज्ञापन अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर सदर को सौंपा गया।धरना स्थल पर सबसे पहले भाकपा माले के संस्थापक महासचिव कामरेड चारू मजूमदार सहित भारतीय क्रांति के तमाम शहीदों को 1 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दिया गया।उसके बाद जिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए इंसाफ मंच के राज्य सचिव और माले के राज्य कमेटी सदस्य मोहम्मद क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि तीन आपराधिक कानून लाकर केंद्र की एनडीए सरकार देश में पुलिस राज थोपना चाहती है।महुआ में सामंती सांप्रदायिक ताकतों ने सांप्रदायिक हिंसा भड़काने की कोशिश की परंतु मोहर्रम कमेटी के लोगों ने कुशलता पूर्वक उनके साजिश को विफल कर दिया।जिससे खार खाए सांप्रदायिक तत्वों ने राजू वारसी पर प्राण घातक हमला किया।राजू वारसी मोहर्रम के जुलूस में शामिल नहीं थे न हीं उसके कर्ताधर्ता थे।केस से बचने के लिए सामंती सांप्रदायिक तत्वों में एक झूठा मुकदमा दर्ज करवाया है।इस केस के असली साजिश कर्ता को पहचानने की जरूरत है।ये सामंती सांप्रदायिक तत्व विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार होना चाहता है।इसलिए दलित और मुसलमानों की एकता को तोड़ना चाहता है।उन्होंने दलित/मुसलमान की मजबूत एकता कायम करके उनके मनसूबे को विफल करने का आह्वान किया।सभा को डॉक्टर प्रेमा देवी, राम पारस भारती, सुरेंद्र प्रसाद सिंह,रामनिवास प्रसाद यादव, सुमन कुमार ,रामबाबू भगत, पवन कुमार सिंह, संगीता देवी, नरेंद्र कुमार सिंह,बच्चा बाबू, गोपाल पासवान, मजिंदर साह, कुमारी गिरजा पासवान, ज्वाला कुमार, रामनाथ सिंह आदि ने संबोधित किया।धरना स्थल पर इलाजरत राजू वारसी भी उपस्थित थे।नेताओं ने सरकार के वादा के अनुसार 6000 मासिक से कम आमदनी वाले महा गरीबों को ₹200000 देने,5 डिसमिल वास की जमीन और पक्का मकान देने के लिए माले राज्य कमेटी द्वारा शुरू हक दो वादा निभाओ अभियान को सफल करने के लिए गांव-गांव में गरीबों की बैठक शुरू करने की अपील किया।

Karunakar Ram Tripathi
30

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap