नगर के नजनीन चौक पर एचटी तार लगाने का लोगों ने किया जमकर विरोध।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,बिहार
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र में अवस्थित,नाज़नीनचौक से लादूराम गोला रोड जाने वाले रास्ते में एक निजी नर्सिंग होम में विद्युतआपूर्ति के लिए हाइ टेंशन तार लगाने का विरोध स्थानीय नागरिकों ने किया, स्थिति तनावपूर्ण होने पर लोगों ने इसकी सूचना नगर पुलिस को दी।नगर पुलिस टीम के पहुंचने पर मामला शांत हुआ। नगर थानाअध्यक्ष, मनोज कुमार सिंह ने संवाददाता को बताया की तार लगाने को लेकर हुए विवाद की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस बल को भेजा गया था, पुलिस टीम ने लोगों को समझा-बुझा का मामला को शांत कर दिया,किसी ने भी कोई शिकायत दर्ज नहीं की कराई है।विद्युत विभाग के एसडीओ,सुशील कुमार ने संवाददाता को बताया कि एक निजी नर्सिंग होम के द्वारा हाइटेंशन तार ले जाने के लिए बिजली का खंबा नर्सिंग होम के मालिक द्वारा लगाया जा रहा था,जिसको लेकर लोगों ने एचटी तार लगाने का जमकर विरोध किया।