मंडल कारा बेतिया का कारा सुधार समिति के सदस्यों ने किया निरीक्षण,दिया निर्देश।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय मंडल कारा बेतिया का बिहार विधान परिषद की कारा सुधार समिति ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान समिति केअध्यक्ष, प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद, संयोजक,सौरभ कुमार, स्थानीय एमएलसी थे। निरीक्षण के दौरान कैदियों के समक्ष उत्पन्न विभिन्न समस्याओं से रूबरू हुए। निरीक्षण के बाद समिति सदस्यों ने पुलिसअधीक्षक, सिविल सर्जन,भवन,जेल प्रशासन एवं समिति पदाधिकारी के साथ बैठक करने के पश्चात,वार्ड में पीने के लिए शुद्ध पेयजल कीआपूर्ति, महिला वार्ड के पास नए शौचालय का निर्माण,बिजली के तार को सुसज्जित ढंग से ठीक करने,भवन की गुणवत्ता पर समिति के सदस्यों ने गहरी नाराजगी जताई,पुस्तकालय के जिर्णुद्धार करने,महिला वार्ड की व्यवस्था ठीक करने,अलग वार्ड बनाने की बात कही। निरीक्षण के बाद परिसर में पौधारोपण किया गया।सुधार समिति के सदस्यों ने कई निर्देश दिये,ताकि आगे कोई अनहोनी ना हो सके।
निरीक्षण करनेआई समिति के सदस्यों ने महिला वार्ड में 30 के जगह 70 महिला कैदी,एवं अन्य सभी वार्डों में कैदियों की
संख्या अधिक रहने पर चिंता जताई,कैदियों के लिए अलग वार्ड बनाने की भीअपना विचार रखा।