रहमतनगर में सामूहिक रोज़ा इफ्तार।
सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
गौसे आजम फाउंडेशन की ओर से मंगलवार (नौवीं मुहर्रम) व बुधवार (दसवीं मुहर्रम) को शाम 6:55 बजे सुन्नी बहादुरिया जामा मस्जिद रहमतनगर पर सामूहिक रोज़ा इफ़्तार का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष समीर अली ने दी है।
मकतब इस्लामियात के कारी मो. अनस रजवी व हाफिज रहमत अली निजामी ने मुस्लिम समाज से अपील की है कि नौवीं व दसवीं मुहर्रम को सभी लोग रोज़ा रखें। इबादत करें। नौवीं व दसवीं मुहर्रम का रोज़ा रखने की हदीस में बहुत फज़ीलत आई है। नौवीं व दसवीं मुहर्रम दोनों दिन का रोज़ा रखना अफ़ज़ल है।
चिश्तिया मस्जिद बक्शीपुर के इमाम मौलाना महमूद रज़ा क़ादरी ने बताया कि नौवीं मुहर्रम (16 जुलाई) को सहरी का आख़िरी वक्त सुबह 3:41 बजे व इफ़्तार का वक्त शाम में 6:55 बजे है। वहीं दसवीं मुहर्रम (17 जुलाई) को सहरी का आख़िरी वक्त सुबह 3:41 बजे व इफ़्तार का वक्त शाम में 6:55 बजे है।
--------------