Tranding
Mon, 07 Jul 2025 06:38 AM

बिहार राबता कमेटी के पदाधिकारीयों के द्वारा जिला राबता कमेटी के सदस्यों के साथ की गई बैठक।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

स्थानीय नगर थाना क्षेत्र में अवस्थित,इस्लामिया मदरसा के कंप्यूटर हाल में बिहार राबता कमेटी,पटना के पदाधिकारीयों के द्वारा जिला राबिता कमेटी,पश्चिम चंपारण के सदस्यों के साथ एक आवश्यक बैठक की गई,इस बैठक कीअध्यक्षता,जाने माने सामाजिक कार्यकर्ता,मोहम्मद नुरुल्लाह अंसारी ने किया, संचालन स्थानीय वरीय पत्रकार,अमानुलहक ने की।अपने भाषण में,उन्होंने राब्ता कमिटी के कार्य,उद्देश्यों को बताया,साथ में एक दूसरे से परिचय कराया,मुख्य अतिथि अफजाल हुसैन,केंद्रीय सचिव बिहार राबिता कमेटी शामिल रहे।अपने वक्तव्य में अफजल हुसैन ने बताया कि किन परिस्थितियों में और कैसे समाज के पसमांदा, दबे कुचले,आवाम को सामाजिक, आर्थिक,शैक्षणिक राजनीतिक रूप से मजबूत व विकसित करने की दिशा में पहल की जाए,इसी मकसद से बिहार राबिता कमेटी का गठन वर्ष 1995 में थोड़े से गिने-चुने समाज के चेतनशील लोगों ने मिलकर किया,आज बिहार के 38 जिलों में जिला कमेटी के शाखाएं कार्यरत है,इसी क्रम में पश्चिम चंपारण जिला में भी एक सूचना केंद्र की स्थापना करने की योजना है,जहां से सरकार के तमाम विकास की योजनाओं की जानकारी, संबंधित विशेष समुदाय, आमजन, विद्यार्थी, महिलाएं, मजदूर, किसान, अल्पसंख्यक वगैरह कोआसानी से उपलब्ध कराकर लाभ पहुंचाने की दिशा में पहल की जा सके। साथ ही आगामी 11 अगस्त को पटना में कमेटी की स्थापना दिवस के मौके पर होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए उपस्थित लोगों से दरखास्त भी की गई।मौके पर,मोहम्मद कमर,सैयद शहाबुद्दीनअहमद,सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मदआलमगीर हुसैन,डॉक्टर एजाजअहमद, सहित 30 लोग मौजूद रहे, सभों ने अपने-अपने मंतव्य रखे।साथ ही विभिन्न जिलों में कमेटी के द्वारा किए गए कार्यों की पूर्ण रूप से चर्चा किया।उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों,शिक्षा प्राप्त करने वाले युवक,युवतियों,को बिहार सरकार,केंद्र सरकार के द्वारा मुस्लिम समुदायों के लिए चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों, योजनाओं को विस्तृत रूप से उल्लेख किया साथ में यह भी बताया कि मुस्लिम समुदाय के युवक, युयुतियां अपने शिक्षा प्राप्ति के संबंध में इन योजनाओं से लाभ उठाएं,विशेष कर स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना,श्रम शक्ति योजना,अल्पसंख्यक रोजगार ऋण रोजगार योजना जैसी अन्य लाभकारी योजनाओं से फायदा उठाएं,साथ ही देश भर के सभी टेक्निकल संस्थानों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु सोशल मीडिया के माध्यम से नामांकन कराने की दिशा में अग्रसर रहें।

Karunakar Ram Tripathi
48

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap