सत्तापक्ष से जुड़े लोग हैं इसलिए गिरफ्तारी नहीं:अजय राय
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व महापौर प्रत्याशी पवन गुप्ता के साथ दिवंगत किसान बाबू सिंह यादव के परिवार से मुलाकात कर परिवार को हर संभव मदद और सहयोग का आश्वासन दिया।दिवंगत किसान बाबू सिंह यादव की आत्महत्या को आज 60 दिन हो गए पर अभी तक भाजपा नेता प्रियरंजन आशु,शिवम चौहान ,बबलू और जीतेंद्र की गिरफ्तारी न होने से परिवार बेहद व्यतिथ है।कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भाजपा सरकार पर फरार भाजपा नेताओं की मदद का आरोप लगाते हुए बेटियों के लिए न्याय मांगा।प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मौके से ही पुलिस कमिश्नर आरके स्वर्णकार से बात की और उनसे आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी ली।पुलिस कमिश्नर ने बताया की पूरी ताकत से सभी आरोपियों को ढूंढ रहे हैं और 83 की कार्यवाही के लिए भी कोर्ट में कार्यवाही और प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है।अजय राय ने कमिश्नर से कहा की सत्तापक्ष से जुड़े लोग हैं इसलिए गिरफ्तारी नहीं हो रही तो पुलिस कमिश्नर से आश्वस्त किया की बगैर किसी दबाव के काम हो रहा है।बाबू सिंह यादव की बेटी रूबी ने कहा की 60 दिन हो गए अभी तक प्रियरंजन गिरफ्तार नहीं हुई।सबकी 82 हो गई पर पुलिस ने अभी तक 83 की कार्यवाही शुरु नहीं की।बेटी काजल ने बताया की आज तक भाजपा से कोई नेता मिलने तक नहीं आया और न ही कोई मदद की गई।महाराजपुर विधानसभा से विधायक और विधानसभा स्पीकर सतीश महाना तक ने आज तक संपर्क तक नहीं किया, मदद तो दूर की बात है।कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बेटियों के सर पर हाथ रख कर कहा की वे और पूरी पार्टी उनके साथ हैं।कांग्रेस सरकार से इस मामले को उठाएगी और बेटियों को न्याय दिलवाएगी।वरिष्ठ कांग्रेस नेता पवन गुप्ता को प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने परिवार की हर मदद करने को कहा।पवन गुप्ता के साथ अजय तिवारी,नरेश त्रिपाठी,कानपुर उत्तर नगर अध्यक्ष नौशाद आलम,करिश्मा ठाकुर,मदन मोहन शुक्ला, सोहेल अंसारी, आलोक मिश्रा, अमित पांडे , हरि कृष्ण भारतीय आदि थे।