बिजली गिरने से दो महिलाएं झुलसीं एक की मृत्यु।
चौक बाजार,महराजगंज,उत्तर प्रदेश।
धान की रोपाई के लिए खेत में नर्सरी उखाड़ते समय एक ही खेत में अचानक बिजली गिरने से दो महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गयीं जबकि एक की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी ।
चौक थानाक्षेत्र के बेलभरिया गांव के किसान राजाराम साहनी अपने खेत में धान की रोपाई हेतु चार महिलाओं को नर्सरी उखाड़ने के लिए लगाए थे। तभी सुबह में साढ़े आठ बजे के करीब तेज बिजली गिरी जिससे दो महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गयीं और मौके पर ही बेहोश हो गयीं। 24 वर्षीय मन्शी व तीस वर्षीय सुनीता को ग्रामीणों के सहयोग से तत्काल जिला चिकित्सालय महराजगंज भर्ती कराया गया जहां पर चिकित्सकों ने मन्शी को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरी झुलसीं महिला सुनीता खतरे से बाहर बताई गयी जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। मृतका के पिता राजाराम, माता मीरा देवी,बहन अंकिता व मानसी का रो रोकर बुरा हाल है। ग्राम प्रधान सुदर्शन यादव ने बताया कि घटना की जानकारी हल्का लेखपाल व थानाध्यक्ष को दे दी गयी है । मृतका की माँ मीरा देवी ने बताया कि घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को बहुत बार दिया गया लेकिन घण्टों तक पुलिस उनके दरबाजे पर नहीं पहुंची ।जबकि थानाध्यक्ष चौक प्रशांत कुमार पाठक ने बताया कि मामले की जानकारी होने के बाद मैं मौके पर गया था लेकिन पीड़ितों को लेकर उनके स्वजन जिला अस्पताल लेकर चले गए थे ।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी ।