Tranding
Sat, 19 Apr 2025 08:27 PM

पानमती देवी इंटर कॉलेज में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना व रानी लक्ष्मीबाई इकाई के तत्वावधान में विशेष शिविर का हुआ समापन।

करुणाकर राम त्रिपाठी

परतावल, महराजगंज, उत्तर प्रदेश।

महराजगंज जिले के नगरपंचायत परतावल में स्थित श्रीमती पानमती देवी इंटर कॉलेज में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना पटेल एवं रानी लक्ष्मीबाई इकाई सरदार वल्लभ भाई पटेल पीजी कॉलेज के तत्वाधान में विशेष शिविर का समापन हुआ। इस समापन समारोह में जवाहरलाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज महराजगंज के हिंदी विभाग के आचार्य डॉ0 राणा तिवारी बतौर मुख्य अतिथि पद से स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि,

 सभी स्वयंसेवकों को आगे बढ़कर ज्योतिबा फूले एवं पल्लवी घोष के पद चिन्हों पर चलकर समाज को एक नई दिशा देने का कार्य करना चाहिए। सामाजिक बुराइयों को किसी रूप से नष्ट करना ही एक कुशल स्वयंसेवक का कार्य होता है। विशिष्ट अतिथि के बतौर पर अंगद गुप्ता भाजपा नेता रहे, कहां की इस समापन दिवस के अवसर पर मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि जो आपने शिक्षा ग्रहण किया है, उसे हर घर तक पहुंचाने का कार्य करें एवं समाज को नई दिशा दिखाने का कार्य करेंगे इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 राम दरस मिश्रा ने किया एवं कार्यक्रम अधिकारी किरण गुप्ता एवं कविता सिंह रही।

अंगद गुप्ता ने बताया कि,

एनएसएस का आदर्श वाक्य ‘मैं नहीं,बल्कि आप’ (Not Me But You) है जो लोकतांत्रिक भावना को दर्शाता है। सभी देशों के निर्माण में यहां के युवाओं का सबसे बड़ा योगदान होता है। आज हमारे देश में करीब 65 फीसदी जनसंख्या युवा है, जिनके कंधों पर ही देश की जिम्‍मेदारी है, और ये युवा देश के विकास में अपनी भूमिका निभा भी रहे हैं। देश निर्माण में युवाओं की भूमिका बढ़ाने और उन्‍हें देश के साथ जोड़ने का सबसे पहला प्रयास महात्‍मा गांधी ने आजादी के पहले ही शुरू कर दिया था। आजादी के समय गांधी जी ने युवाओं को राष्ट्रीय सेवा से जोड़ने पर विशेष बल दिया था।

कार्यक्रम आधिकारी एवं संचालन कर्ता कविता सिंह रही। इस दौरान अध्यापक गोविंद, संजीत सिंह, लिपिक ओमकार चौहान, सहित अन्य अध्यापक, अध्यापिका एवं छात्राएं मौजूद रहें।

Karunakar Ram Tripathi
30

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap