आपसी विवाद में चाचा ने भतीजे को पीट-पीट कर किया जख्मी।
रिपोर्ट: विनोद विरोधी
गया, बिहार।
आपसी विवाद में चाचा ने भतीजे को लोहे के रड से पीट-पीट कर जख्मी कर दिया है ।घटना जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत तरवां बाजार का हैं। घटना के संबंध में बताया गया है कि तरवां बाजार के रहने वाले रामाशीष चौधरी के मां व पत्नी अपने खेत में मूंग तोड़ रहे थे। वहीं निकट में उसके चाचा लक्ष्मी चौधरी समेत अन्य लोग शराब बेच रहे थे तथा मनचलों द्वारा फब्त्तियां कस रहे थे जिसका प्रतिरोध उक्त दोनों महिलाओं ने की। आक्रोशित हो चाचा गाली गलौज करने लगे। शोरगुल सुनकर वहां रामाशीष चौधरी भी आ पहुंचा और गाली गलौज करने से मना करने लगा तो चाचा समेत अन्य लोगों ने पास में रख लोहे के रड से पिटाई कर दी। जिसमें उसका सर फट गया है।
घटना बीते सोमवार की बतायी जा रही है। इस आशय की शिकायत जब स्थानीय थाना वजीरगंज में की गई तो थानाध्यक्ष ने पहले इलाज करने को पीएससी वजीरगंज भेज दिया। लेकिन चार दिनों के बाद ही स्थानीय पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर सकी है, जिसे पीड़ितों में असंतोष है। पीड़ित रामाशीष चौधरी का कहना है कि पैसे और पैरवी के बल पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर पा रही है।उन्होंने यह भी बताया कि मारपीट के दौरान चाचा लक्ष्मी चौधरी के संबंधियों ने मां एवं पत्नी के गले से जेवरात भी छीन लिये हैं ।