राशन कार्ड को आधार से लिंक नहीं कराने पर नहीं मिलेगा राशन,आदेश जारी।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
जिले में अभी भी 3 लाख से अधिक राशन कार्डधारी का राशन कार्ड आधार से लिंक नहीं हो सका है,जिससे अगले महीने से राशन मिलना मुश्किल होगा,इसके लिए सरकार ने 30 जून तक का समय दिया है,अगर 30 जून तक राशन कार्डधारी अपने कार्ड कोआधार से लिंक नहीं करेंगे,तोअगले महीने से उनका राशन नहीं मिलेगा l इस संबंध में जानकारी संवाददाताओं को जानकारी देते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह एडीएम विभागीय जांच पदाधिकारी,कुमार रविंद्र ने बताया के जिले में कुल 7 लाख 82 हजार 108 राशन कार्डधारी का राशन कार्ड बना है,इन राशन कार्डधारी में से 33 लाख 37 हजार 584 लोग लाभान्वित हो रहे हैं lसरकार के आदेश के अनुसार राशन कार्ड में उल्लेखित सभी सदस्यों को अपनेआधार कोअपने परिवार के राशन कार्ड के साथ लिंक करनाअनिवार्य है इसके लिए 30 जून अंतिम तिथि निर्धारित की गई है,उन्होंने आगे बताया कि अब तक जिले के 33 लाख 37 हजार 584 लाभार्थी में से 30 लाख 77 हजार181लाभार्थी ही आधार कोअपने राशन कार्ड से लिंक कर पाए हैं,अभी शेष ने अपना राशनकार्ड को आधार से लिंक नहीं कराया है l